



हाटकोटी क्षेत्र के पब्बर नदी में डूबने से तीन दिन के भीतर दो मौतें होने से पूरे इलाके में शोक की लहर
समाचार दृष्टि ब्यूरो/शिमला
शिमला जिला के हाटकोटी क्षेत्र में तीन दिन के भीतर पब्बर नदी में डूबने से दो मौतें हो गई है। बीते सोमवार 19 वर्षीय युवक के डूबने की खबर सामने आई थी जिसका शव बीते कल ही बरामद किया गया। वहीं पिछले कल मंगलवार को एक और युवक की हाटकोटी के समीप पब्बर नदी में डूबने से मौत हो गई, जिससे पुरे क्षेत्र में शोक कि लहर है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश तांटा उम्र 25 वर्ष, पुत्र कंवर सिंह तांटा निवासी मिहाना डाकघर दोची तहसील जुब्बल मंगलवार को अपने 5 दोस्तों के साथ गाड़ी धोने पब्बर नदी में गया था। गाड़ी धोने के बाद वह नदी में तैरने उतर गया। तैरने के दौरान नदी का बहाव तेज़ होने से वह धारा के साथ बह गया। इस घटना की सूचना की खबर तुरंत ही पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर एनडीआरएफ की मदद से युवक को ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है। फ़िलहाल युवक का कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
सोमवार को 19 वर्षीय युवक की पब्बर नदी में डूबने से गई थी जान
बीते सोमवार को शिमला के ठियोग के कुठान गांव से डोम देवता के साथ कुछ लोग रोहड़ू पहुंचे हुए थे। यहां पर उन्होंने मंदिर में पूजा करने के बाद परंपरा के अनुसार पब्बर नदी में श्रद्धा की डूबकी लगाने चले गए। इसी दौरान इन लोगों में 19 साल का आर्यन अचानक गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई। जिसका शव मंगल को बरामद किया गया ।