समाचार दृष्टि ब्यूरो /पांवटा साहिब
सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बलदेव तोमर की गाड़ी को बीती देर रात पांवटा साहिब के शुभखेड़ा क्षेत्र में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हालाँकि पूर्व विधायक बलदेव तोमर पूरी तरह सुरक्षित हैं लेकिन इस दुर्घटना में उनकी गाड़ी काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलदेव तोमर देर रात को पांवटा साहिब बाजार से हिमुडा कॉलोनी की ओर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान शुभखेड़ा के पास उनकी गाड़ी से ट्रक टकरा गया।
भाजपा नेता बलदेव तोमर ने बताया कि वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि ट्रक की ब्रेक नहीं लगी और सीधा उनकी गाड़ी से जा टकराया। उन्हें कोई चोट नहीं आई है और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं।