समाचार दृष्टि ब्यूरो/राजगढ़
उपमंडल राजगढ़ की उप तहसील पझोता के रासू मांदर क्षेत्र के साथ लगती ग्राम पंचायत सरी देवठी में लगने वाला तीन दिवसीय बिशु मेला सरी सम्पन्न हो गया। यह मेला क्षेत्र के प्रसिद्ध आराध्य देव शिरगुल महाराज के नाम पर लगता है और शिरगुल महाराज की पांरपरिक पूजा के साथ ही मेले का शुभारंभ होता है।
बता दें कि इस मेले का मुख्य आकर्षण क्षेत्र का पांरपरिक तीन कमान का खेल ठोडा रहा। जिसमे पाशी ठोड़ा दल रापटा बंधु जौडना व शाठी ठोडा दल रजाणा ठियोग ने भाग लिया। इन दौनों ठोडा दलो ने मेले में ठोडा खेल का शानदार प्रदर्शन किया।
यहाँ गौर करने कि बात यह है कि ठोडा खेल को महाभारत कालीन खेल माना जाता है और यह तीर कमान का खेल है। इस खेल में कोई रैफरी व एम्पायर नही होता। खिलाड़ी एक दूसरे की टांगो पर तीर से वार करते है और तीर का वार घुटने के नीचे ही करना होता है। वार करने के बाद खिलाड़ी स्थानीय भाषा में एक दूसरे को ललकारते है।
दिलचस्प यह है कि यहां ललकार लय को वाद्ययंत्रों के साथ गीत के रूप में पेश करते है। इस खेल को आरंभ करने से पहले जब ठोडा दल मेला मैदान में प्रवेश करते है तो एक विशेष प्रकार का गायन व नृत्य होता है। इस नृ्त्य में खिलाड़ी हाथ में डांगरा लेकर नाचते है। इस मेले मे तीन विधानसभा क्षेत्रो ठियोग, चौपाल व पच्छाद क्षेत्र के लोगो ने भाग लिया ।