पच्छाद के वरिष्ठ नेता देवेंद्र शास्त्री द्वारा लिखित इस पुस्तक के विमोचन अवसर पर एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जी आर मुसाफिर के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री से सचिवालय में मिला
समाचार दृष्टि ब्यूरो/शिमला
पच्छाद विधानसभा का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जी आर मुसाफिर के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री से सचिवालय में मिला। इस अवसर पर पच्छाद के वरिष्ठ नेता देवेंद्र शास्त्री की पुस्तक #सनातन धर्म ग्रन्थों में शासन का स्वरूप का विमोचन मुख्यमंत्री ने किया।
मुख्यमंत्री ने पच्छाद की राजनीति पर चर्चा की जिसमे कुछ अच्छे संकेत भी दिए।
प्रतिनिधिमंडल ने जहाँ पच्छाद में विभिन्न विभागों में रिक्त पदो को भरने की मांग की इसके साथ नारग कॉलेज को पुनः खोलने का आहवान भी किया जिसे भाजपा सरकार ने बंद किया है।
मुख्यमंत्री ने सभी मांगो को सुना और उस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का दिया आश्वासन।
इस प्रतिनिधिमंडल में देवेंद्र शास्त्री, बेलीराम शर्मा, लाजवंती देवी, राजकुमार, किशन सिंह, पुर्ण ठाकुर, दिनेश तोमर, निशेष तोमर, नीरज पंवार, राजीव, अंजना तथा प्रियवधा सहित कई लोग शामिल रहे।