देर रात स्टूडियो में लगी आग, लगभग 15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान
समाचार दृष्टि ब्यूरो/राजगढ़
सोमवार देर रात राजगढ़ शहर में स्थित दुकान तनिष्क फोटो स्टुडियो में अचानक आग लग गई जिसके कारण स्टुडियो पूरी तरह जल कर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीष कुमार राजगढ़ सोलन सड़क पर पंजाब नेशनल बेंक के पास किराये की दुकान में फोटो स्टुडियो चलाता था। बीते कल शाम से ही क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी और हर रोज की तरह आशीष अपना काम करके शाम को दुकान बंद करके अपने घर चला गया।
दूकान बंद करने के कुछ देर के बाद ही उसे फोन पर सुचना मिली कि उसकी दुकान में आग लग गई है। जब तक वह दुकान तक पंहुचा आग पूरी तरह दुकान के अन्दर फेल चुकी थी। दुकान का शटर तोड़ कर आग को बुझाने का प्रयास किया गया मगर तब तक दुकान अंदर से पुरी तरह आग की चपेट में आ चुकी थी।
वहीँ स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया मगर वे सफल नहीं हो पाये पर उन्होंने साथ लगती कपड़ो की दुकान को आग की चपेट में आने से बचा लिया।
उधर घटना की सुचना मिलते ही तहसीलदार राजगढ़ उमेश शर्मा मौका पर पहुंचे। स्थानीय पटवारी ने भी मौका पर पंहुच कर नुकसान की रिपोर्ट तैयार की।
तहसीलदार राजगढ़ उमेश शर्मा के अनुसार आषीश की दुकान में लगभग 15 लाख रुपये का नुक़सान हुआ है। जिसमें कम्प्यूटर, कैमरे, ड्रोन व लोगों की एलबम आदि सब कुछ जल कर राख हो गये है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण आसमानी बिजली व शाट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।
वहीँ पीड़ित आशीष का कहना है कि यही दुकान उसके रोजगार का साधन थी और अब वह एकदम बेरोजगार हो गया है। आशीष ने कहा कि प्रशासन की ओर से भी अभी तक उसे कोई राहत सहायता नही मिली है हाँ मौके पर तहसीलदार साहब आये थे और हलका पटवारी नुक्सान की रिपोर्ट ले गए है।