



इससे पहले प्रधान अरुणा ठाकुर ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय धार टिकरी को लिया है गोद
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
ग्राम पंचायत धार टिकरी प्रधान अरुणा ठाकुर ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय धार टिकरी के बाद अब राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढाडिक डिंगरी को भी गोद लिया है।
बता दें कि सरकार की ओर से चलाई गई विद्यालय गोद लेने की योजना के अंतर्गत इस पाठशाला को पंचायत प्रधान ने स्कूल को गोद लिया है।
स्कूल गोद लेने के बाद प्रधान ने स्कूल के विकास कार्यों में योगदान देने और विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं जुटाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि दूसरे सक्षम लोगों को भी स्कूल के विकास कार्यो में योगदान देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
एसएमसी अध्यक्ष नरपत सिंह, स्कूल अध्यापक सुनील दत व दुर्गा सिंह चौहान, संजीव, सुरेश, सुभाष, चेत सिंह सहित अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने प्रधान अरुणा ठाकुर का इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें –
संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो संघ पच्छाद ईकाई की सराहां में चौथे दिन भी जारी रही हड़ताल
Himachal news: वन संरक्षण के लिए महिला व युवक मंडलों को मिलेगा मुआवजा: मुख्यमंत्री
Himachal : हिमाचल के मुख्य न्यायमूर्ति ने वर्चुअल माध्यम से किया सराहां मे बनने वाले कोर्ट परिसर भवन का शिलान्यास