



राजगढ़ क्षेत्र में 49 डिपू के लगभग 12 हजार राशनकार्ड धारको को उठानी पड़ रही है आर्थिक परेशानी
समाचार दृष्टि ब्यूरो /राजगढ़ (सिरमौर )
राजगढ़ क्षेत्र के उपभोक्ताओं को डिपूओ से मिलने वाला सस्ता रिफाइंड व सरसो का तेल पिछले लगभग तीन महीनों से नही मिल पा रहा है । जिसके कारण राजगढ़ क्षेत्र के 49 डिपुओं के करीब 12 हजार राशनकार्डों धारको को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
यहाँ गौर करने की बात यह है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सरकार द्वारा उचित मूल्य की दुकानो के माध्यम से उपभोक्ताओं को सरसो व रिफाइंड का तेल सस्ते मुल्यो पर प्रदान किया जाता है । मगर यहाँ पिछले लगभग तीन महीनों नवम्बर ,दिसंम्बर व जनवरी महीने में उपभोक्ताओं को सरसो तेल व रिफाईड नही मिल पाया है । वहीँ फरवरी का महीना भी लगभग आधा निकल गया मगर सरसो का तेल व रिफाइंड नही मिल पाया । जिसके कारण लोगो को बाजार से मंहगे दामो पर रिफाईड व सरसो का तेल खरीदना पड़ रहा है । जिसके कारण लोगो को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है ।
खाद्य आपूर्ति विभाग के स्थानीय निरिक्षक पदम देव के अनुसार यहाँ पिछले तीन महीने से रिफाईड़ व सरसो के तेल की सप्लाई नही आई है और उपभोक्ताओं को इसका वितरण नही हो पाया है। सरकार द्वारा यहाँ हर महीने उपभोक्ताओं को लगभग 16 हजार लिटर सरसो के तेल व 6 से 7 हजार लिटर रिफाईड़ तेल का वितरण होता है । जैसे ही रिफाईड़ व सरसो के तेल की सप्लाई आती है उपभोक्ताओं को प्रदान कर दिया जाएगा ।
ये भी पढ़ें –
Himachal Cabinet: ‘टेंटिड’ पदों को छोड़कर छः पोस्ट कोड के 699 पदों के लम्बित परिणामों को घोषित करने की स्वीकृति प्रदान