



समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. जोगेंद्र हाब्बी तथा विशिष्ट अतिथि पद्मश्री विद्यानंद सरैक ने की शिरकत
जीडी शर्मा / समाचार दृष्टि ब्यूरो/राजगढ़
सिरमौर जिले के राजकीय महाविद्यालय पझौता का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह महाविद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. जोगेंद्र हाब्बी तथा अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि पद्मश्री विद्यानंद सरैक रहे।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
मुख्य अतिथि के कर कमलों से दीप प्रज्वलन एवं राजकीय महाविद्यालय पझौता की प्राचार्या डॉ. शिवानी शर्मा द्वारा अतिथियों के औपचारिक स्वागत के पश्चात प्राचार्य ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ते हुए बताया कि यह सत्र महाविद्यालय के लिए अध्यापकों व विद्यार्थियों की विशेष उपलब्धियों से भरा रहा है।
उन्होंने बताया कि एनएसएस इकाई की छात्राओं- कशिश व अंजली वर्मा ने तीन राष्ट्रीय एकता शिविरों में सहभागिता की। इसके अतिरिक्त कशिश,अंजली बाला, नीतिका, नीरज तथा अंजली वर्मा ने अंतर राज्य यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में तथा अनिकेत, नितिन, ऋषभ आशू अश्वनी कुमार व राहुल ने अंतर जिला यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में सहभागिता की। साथ ही विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण शिविरों में आशू अश्वनी कुमार तथा राहुल गंधर्व ने भाग लेकर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है।
मुख्य अतिथि के कर कमलों से पुरस्कार लेने वाले विद्यार्थियों में बीए प्रथम की वार्षिक परीक्षाओं में ज्योति बाला प्रथम, स्मृति चौहान द्वितीय तथा रोहन अत्री तृतीय रहे। बीए द्वितीय की वार्षिक परीक्षाओं में अंजली वाला प्रथम, मंजू कुमारी द्वितीय तथा काजल ठाकुर तृतीय रहे। बीए तृतीय की वार्षिक परीक्षाओं में सपना देवी प्रथम, तनु द्वितीय तथा साक्षी वर्मा तृतीय रहे। खेलों में चिराग छात्र वर्ग से तथा उपासना छात्रा वर्ग से सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुने गए।
राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय शिविर में भाग लेने वालों में पायल और आशू अश्वनी कुमार को बेस्ट कैंपर के पुरस्कार से नवाजा गया जबकि अंजली वर्मा, काजल ठाकुर, अंजलि, कशिश, नितिन, ऋषभ, राहुल अनिकेत अशोक कुमार नीरज, गौरव, गुंजन शर्मा, तृषा, चिराग व नेहा चौहान को इको क्लब, रेड रिबन क्लब, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, रोड सेफ्टी क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवियों के रूप में सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. जोगेंद्र हाब्बी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से पढ़ाई पर ध्यान देने तथा नशे से दूर रहने की अपील की। समारोह के विशिष्ट अतिथि पदमश्री विद्यानंद सरैक ने विद्यार्थियों को आधुनिकता के अनुकरण के साथ ही संस्कृति के प्रति दायित्व का बोध कराया। महाविद्यालय के प्रोफेसर विजेंदर कंवर (राजनीति शास्त्र), प्रोफेसर सौरभ ठाकुर (अंग्रेजी), प्रोफेसर आशा रानी व प्रोफेसर अनिकेत (वाणिज्य) समारोह के विभिन्न सत्रों में मंच संचालक की भूमिका में रहे।
अंत में प्रोफेसर प्रकाश शर्मा इतिहास द्वारा अतिथियों के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का सफल एवं सुखद समापन हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं गैर शिक्षक पर उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-
State News: खड़ापथर टनल बनने से हिमाचल की कनेक्टिविटी को मिलेगी नई राह : सुरेश कश्यप
Sirmour News: युवाओं को स्वरोजगार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है यूको आरसेटी-उपायुक्त
Political News: माफिया राज के विरुद्ध विशाल प्रदर्शन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में अद्भुत जोश : बिंदल