



विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने पूजा अर्चना के बाद कारदारों एवं जयकारों के साथ किया जिला स्तरीय मेले का शुभारंभ
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
जिला सिरमौर के प्रसिद्ध एवं पारंपरिक जिला स्तरीय मां नगरकोटी मेले का शुभारंभ पर विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार और अध्यक्ष मां नगरकोटी मेला कमेटी एवं एसडीएम सराहां प्रियंका चंद्रा और मंदिर कमेटी के प्रधान ने मां नगरकोटी की विधिवत पूजा अर्चना कर किया। ।
पुजा अर्चना करने के उपरांत मंदिर से मेला ग्राउंड तक पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मां नगरकोटी के कारदारों एवं स्थानीय लोगों द्वारा जय मां नगरकोटी के जयकारों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने मेला कमेटी नारग का आभार जताया और मेले का विधिवत शुभारंभ शुभारंभ करते हुए मां नगरकोटी के दर पर शीश नवाया। तत्पश्चात मेले में आयोजित होने वाली खेल गतिविधियों का शुभारंभ किया ओर युवाओं को नशे दे दूर रहने की अपील भी की ।
पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में जिला सिरमौर में जातिवाद को लेकर हुआ विरोध निंदनीय है ।सरकार अगर कोई प्रस्ताव पारित करती है तो सोच समझ कर ही करती है । जिन लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है उन पर भी उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । सामाजिक समानता का होना अनिवार्य है तभी सर्वांगीण विकास संभव होगा।
विनय कुमार ने कहा कि हमारी सरकार जन हित के मुद्दों को ध्यान में रख कर ही कार्य कर रही है। सिरमौर जिला के अधिकतर स्कूलों में अध्यापकों के जो पद खाली है उन्हें भी जल्द से जल्द भरा जाएगा ।
ये भी पढ़ें-
दो दिवसीय जिला स्तरीय मां नगरकोटी मेला नारग का शुभारम्भ 30 मार्च को – एसडीएम
Success Story:आशीष गौतम बने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर बेरोजगारों के लिए प्रेरणा स्रोत