हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ठाकुरद्वारा राधाकृष्ण मंदिर से सराहाँ बाजार में निकाली शौभायात्रा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर आज पच्छाद क्षेत्र के मंदिरों में भक्तों ने भजन कीर्तन किया। वहीँ आज उपमंडल पच्छाद मुख्यालय सराहाँ में नारायण की नगरी ठाकुरद्वारा के राधा कृष्ण मंदिर से विशाल शौभायात्रा का आयोजन हुआ। यह शौभायात्रा करीब 2 बजे दोपहर सराहाँ बाजार पहुंची जहाँ भक्तजनों ने भगवान् श्रीकृष्ण कि राधा संग झांकी का आनंद लिया।
बता दें कि जैसे ही यह झांकी सराहाँ बाजार पहुंची सराहाँ वासियों ने भगवान शिव पारवती व राधा कृष्ण के नृत्य का आनंद लिया। पूरा सराहाँ बाजार भक्तिरस में मानो पूरी तरह भाव विभोर होकर डूब गया हो। वहीँ तालाब स्तिथ सभी भक्तों के लिए बाजार के दुकानदारों द्वारा फ्रूट चाट का आयोजन किया गया था।
बता दें कि हर वर्ष यह झांकी ठाकुरद्वारा से इस पावन दिवस जन्माष्टमी के अवसर क्षेत्र के सभी लोग भगवान् श्रीकृष्ण जी की विशाल झांकी निकलते हैं और सभी भक्त भजन कीर्तन कर झूमते नाचते हुए इस दिवस को मनाते आये हैं।
वहीँ आज राधा कृष्ण मंदिर कलोह में एक दिवसीय जन्माष्टमी मेले का आयोजन हुआ जहाँ क्षेत्र के लोंगों ने राधाकृष्ण मंदिर में शीश नवाया और नए अनाज जैसे मक्की आदि भगवान् को अर्पण की। यह मेला प्राचीनकाल से होता आया है जहाँ क्षेत्र के लोग बढ़ी श्रद्धा भाव से आते हैं।