



मेले का शुभारम्भ विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार तो उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान करेंगे समापन-एसडीएम
हिमाचली स्टार कलाकार गीता भारद्वाज, कपिल शर्मा, मदन झालटा व दिलीप सिरमोरी सांस्कृतिक संध्या मे मचाएंगे धमाल
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां (सिरमौर )
उपमंडल पच्छाद के अंतर्गत आने वाली उप तहसील मुख्यालय नारग मे मनाये जाने वाले जिला स्तरीय दो दिवसीय मां नगरकोटी मेले को अधिक आकर्षक बनाने को लेकर प्रशासन ने विशेष तैयारीयां की है। मेले को लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने मेले की तयारियों का मेला ग्राउंड में जाकर आज जायजा लिया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
जानकारी देते हुए एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने बताया कि 30 व 31 मार्च को मनाये जाने वाले इस मेले का शुभारंभ जहाँ मंदिर मे पूजा अर्चना से शुरू होगा वहीं खेलकूद प्रतियोगिता स्कूली बच्चों व सांस्कृतिक कार्यक्रम महिलाओ द्वारा माला नृत्य, नशा मुक्ति के लिए मेराथन दौड़ व विशाल दंगल का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे।
इस मेले में हिमाचली स्टार कलाकार गीता भारद्वाज, कपिल शर्मा, मदन झालटा व दिलीप सिरमोरी सांस्कृतिक संध्या मे धमाल मचाएंगे।
उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को सुबह 9:30 बजे माँ नगर कोटी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना के साथ इस मेले का शुभारम्भ विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात मां नगर कोटी मंदिर से मेरा ग्राउंड तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होंगी। मेले को आकर्षक बनाने के लिए महिलाओं की माला नृत्य प्रतियोगिता होगी। दिन में आंगनबाड़ी बच्चों एवं कार्यकर्ताओं तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
डॉ प्रियंका ने बताया कि 30 मार्च को कपिल शर्मा व अजय चौहान रात्रि सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकार होंगे।
31 जनवरी को सुबह 6 बजे नशा मुक्ति के लिए मैराथन दौड़ आरंभ की जाएगी उसके बाद मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का आगमन होगा जिसमे मेला कमिटी द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा। वहीँ मेले के आयोजन में करवाई जाने वाली वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला होगा। सुबह करीब 11 बजे मेले का मुख्य आकर्षण विशाल दंगल शुभारम्भ मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान द्वारा किया जाएगा। इसी दिन स्कूली बच्चों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता, महिला महिलाओं द्वारा रस्सा कशी,मटका फोड़,म्यूजिकल चेयर की प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।
तदोपरांत मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान मेले में जनसभा को संबोदित करेंगे तथा मेले का समापन करेंगे।
दूसरे दिन 31 मार्च रात्रि की सांस्कृतिक संध्या में गीता भारद्वाज दिलीप सिरमौरी व मदन झालटा अपने अपने गानों से लोगों का मनोरंजन करेंगे।
एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने बताया कि मेले के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां की जा चुकी है उन्होंने कहा कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए पुरे प्रयास किए गए हैं।
ये भी पढ़ें –
Success Story:आशीष गौतम बने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर बेरोजगारों के लिए प्रेरणा स्रोत
Himachal:मुख्यमंत्री ने एचपीएसईडीसी को युवाओं के लिए विदेशों में रोजगार के अवसर तलाशने के दिए निर्देश
Sirmour:सिरमौर जिला प्रशासन ने अनियमितताएं और धन दुरुपयोग मामले में पंचायत प्रधान को किया बर्खास्त