समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहां
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में आयोजित 7 दिवसीय एनएसएस कैम्प के छठे दिन सोमवार को यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद के अध्यक्ष व प्रेस क्लब पच्छाद के मुख्य संरक्षक संजय राजन ने बतौर रिसोर्स पर्सन शिरकत की इस अवसर पर उन्होंने स्वयसेवियो को डिफेंस व पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने के लिये आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई व इन दोनों क्षेत्रों में अपना भविष्य बनाने के लिये स्वयसेवियो को प्रोत्साहित किया।
गौरतलब है कि इस 7 दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ 9 अक्टूबर को विद्यालय की प्रधानाचार्य रचना अग्रवाल ने किया तथा इस दौरान समाजसेवियों ने कई प्रकार की गतिविधियां की।इस अवसर पर एनएसएस बालको के प्रभारी देवीदत्त ,बालिकाओं की प्रभारी सुमन ,धनी राम शर्मा,ऋतु पंवार के मार्गदर्शन में स्वयंसेवी विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप करके इस केम्प का लाभ उठा रहे है।इस केम्प में 51 छात्र छात्राएं भाग ले रहे है।