मृदु भाषी व मिलनसार तथा सोम्य स्वाभाव के धनी स्व0 जीत सिंह चौहान के जाने से परिवार सहित क्षेत्र को हुई क्षति
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
उपमंडल पच्छाद के घिन्नीघाड क्षेत्र की ग्राम पंचायत काटली के गांव बम्बयार निवासी सेवानिवृत शिक्षक जीत सिंह चौहान का स्वर्गवास बीते 28 अक्तूबर को हो गया है। मृदु भाषी व मिलनसार तथा सोम्य स्वाभाव के धनी स्व0 जीत सिंह चौहान के जाने से परिवार सहित क्षेत्र को बहुत क्षति हुई है।
उन्होंने जिला सिरमौर के विभिन्न विद्यालयों में सेवाएं देकर इस क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई थी। वह खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के पद से पांवटा साहिब से सेवानिवृत हुए थे। उनके शिष्यों और समाज में उन का एक विशेष स्थान रहा। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे व एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन थे।
उन्होंने बीते 28 अक्तूबर को अपने ससुराल गांव दग़ोह स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। उन के परिवार के सदस्य शिक्षा, स्वास्थ्य, भारतीय सेवा तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य आदि विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके एक पुत्र सुरेंद्र सिंह चौहान उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां से प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत हुए हैं।
आपको बता दें कि स्व0 जीत सिंह चौहान अपने क्षेत्र के विकास हेतु सदैव प्रयासरत रहते हुए सभी को शिक्षा के प्रति जागरुक करते थे। क्षेत्र के विभिन्न नागरिकों सहित सांसद सुरेश कश्यप व बलदेव सिंह भंडारी (पूर्व अध्यक्ष मार्केटिंग बोर्ड हिप्र) ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके घर जाकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।