



पत्रकार वार्ता में बोले गोपाल दास वर्मा – चुनाव के समय किया गया एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई सुक्खू सरकार
जीडी शर्मा /राजगढ़
वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का हर वर्ग हताश व परेशान हैं यह बात अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने राजगढ़ में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में कर्मचारी ,पैशनर,युवा हर वर्ग हताश व परेशान हैं।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
उन्होंने कहा कि सुखविंद्र सिंह सुक्खू की सरकार अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल में अपने वादों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है। वर्मा ने कहा कि कर्मचारियों और पेंशनरों का एरियर व 11 प्रतिशत लंबित डीए अब तक नहीं दिया गया है। इसके साथ साथ 72 महीनो का एरियर व मेडिकल बिलों का करीब ₹90 करोड़ का भुगतान भी लंबित है।
उन्होंने सरकार पर युवाओं से किए गए रोजगार के वादे को भी पूरा न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश के पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन यहाँ बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है।
वर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है, रोजाना हत्या और आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने पावर कॉरपोरेशन में एक मुख्य अभियंता की संदिग्ध मृत्यु पर भी सवाल उठाए और कहा कि इस मामले की सी.बी.आई जांच की जानी चाहिए। उन्होंने सरकार पर भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने का भी आरोप लगाया और हाईकोर्ट से मामले में हस्तक्षेप की मांग की।
वर्मा ने कहा कि इससे पहले प्रदेश में वीरभद्र, धूमल व जयराम की सरकारें भी रही है। उनके समय में कभी ऐसी स्थिति नहीं बनी। कांग्रेस ने चुनाव में आने से पहले जो वादे प्रदेश की जनता से किये थे उसमें से एक भी वादा इन अढ़ाई सालों के कार्यकाल में पूरा नहीं हो पाया है और प्रदेश की जनता पूरी तरह हताश हैं।
वर्मा ने कहा कि सरकार ने ढाई वर्षों में ₹34,000 करोड़ का कर्ज लिया और केंद्र सरकार से ₹50,000 करोड़ की सहायता भी प्राप्त की, मगर इसका लाभ प्रदेश की जनता को नहीं मिला।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर कर्मचारियों और पेंशनरों का बकाया भुगतान नहीं किया गया तो प्रदेश के दो लाख पेंशनर बैठक कर एक्शन कमेटी बनाएंगे और सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है और यदि अभी चुनाव हो जाएं तो कांग्रेस 68 में से सभी 68 सीटों पर हार जाएगी।
ये भी पढ़ें –
Himachal:13 से 15 अप्रेल को मनाया जाएगा ऐतिहासिक जिला स्तरीय बैसाखी मेला राजगढ़ – एसडीएम
Sirmour: सैनिक की तरह नशे जैसे दुश्मन को प्रवेश करने से रोकें: राज्यपाल