कहा जब पंचायत समिति की बैठक में अधिकारी ही नही आयेंगे तो कैसे होंगे लोंगों के विकास कार्यों के समाधान
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहाँ
पंचायत समिति पच्छाद की त्रेमासिक बैठक का आयोजन विकास खण्ड पच्छाद के पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति अध्यक्ष सुरेंदर नेहरु की अध्यक्षता में किया गया।
इस बैठक में विभिन्न लंबित मदों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बन्धित लगभग 40 मदों पर चर्चा की गई। बैठक में लगभग 22 मदों का समाधान हो गया तथा शेष 18 मदों के समाधान हेतू विभागाध्यक्षों को अध्यक्ष निर्देश दिए गए।
बैठक में विभागों से अनुपस्थित रहे अधिकारीयों के सम्बन्ध में सदन द्वारा कड़ा संज्ञान लिया गया व निर्णय लिया गया की सदन के माध्यम से इन्हें नोटिस जारी किये जाएंगे। सदन ने निर्णय लिया की 15वां वित्तायोग (समिति भाग) से प्रस्तावित पुस्तकालय का निर्माण भी जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।
इस बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंचायत समिति पच्छाद रमेश कुमार शर्मा, पंचायत समिति सदस्य, लाइन विभाग के मुख्य अधिकारी व मनोनीत सदस्य, पंचायत प्रधान शीना, जामन की सैर, धार टिक्करी, दारो देवरिया, बनौना विशेष रूप से उपस्थित रहे।