ग्राम पंचायत विकास योजना पर आधारित इस 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकास खंड की सभी 34 पंचायतों के पदाधिकारी लेंगे प्रशिक्षण
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
विकास खण्ड पच्छाद कार्यालय सभागार में दिनांक 03/01/2024 से 06/01/2024 तक ग्राम पंचायत विकास योजना PDI, NPA, LSDG, पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायत पदाधिकारियों, पंचायत कर्मचारियों, लाइन विभाग के कर्मचारियों (जल शक्ति विभाग, आशा कार्यकर्त्ता, आगनबाडी कार्यकर्ता) को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण का शुभारम्भ खण्ड विकास अधिकारी पच्छाद रमेश शर्मा द्वारा किया गया। जानकारी देते हुए पंचायत निरीक्षक राजेश शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में दिनांक 03/01/2024 को ग्राम पंचायत सराहाँ, बजगा, बनाह धिनी,लाना बांका, महलोग लाल टिककर, सिरमौरी मंदिर, सादनाघाट, जयहर, बागथन के पंचायतपदाधिकारियों, पंचायत कर्मचारियों, लाइन विभाग के कर्मचारियों (जल शक्ति विभाग, आशा कार्यकर्त्ता,आगनबाडी कार्यकर्ता ) के द्वारा भाग लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 04/01/2024 को ग्राम पंचायत बनौना, चमेंजी, डिंगर किन्नर,वासनी, लाना भलटा, मानगढ़, नेरी नावन, नैना टिककर के पंचायत पदाधिकारियों, पंचायत कर्मचारियों,लाइन विभाग के कर्मचारियों (जल शक्ति विभाग, आशा कार्यकर्त्ता, आगनबाडी कार्यकर्ता) के द्वारा भाग लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दिनांक 05/01/2024 को ग्राम पंचायत बाग़ पशोग, धार टिक्करी, डिलमन, द्राबली, कोटला पंजोला, नारग, शाडीया, शीना, दारो देवरिया के पंचायत पदाधिकारियों, पंचायत कर्मचारियों, लाइन विभाग के कर्मचारियों (जल शक्ति विभाग, आशा कार्यकर्त्ता, आगनबाडी कार्यकर्ता ) के द्वारा भाग लिया जाएगा।
इसी प्रकार दिनांक 06/01/2024 को ग्राम पंचायत बनी बखोली, जामन की सेर, दीद घलूत, धरोटी, कथाड, काटली, सुरला जनोट, टिक्करी कुठार के पंचायत पदाधिकारी पंचायत पदाधिकारियों, पंचायत कर्मचारियों, लाइन विभाग के कर्मचारियों (जल शक्ति विभाग, आशा कार्यकर्त्ता, आगनबाडी कार्यकर्ता के द्वारा भाग लिया जाएगा।
खंड विकास अधिकारी द्वारा पंचायत पदाधिकारियों से आग्रह किया गया कि वह प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें ताकि विस्तृत ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार की जा सके ।