भारत सरकार के शिक्षा मन्त्रालय द्वारा चलाये जा रहे “जनभागीदारी कार्यक्रम” के अन्तर्गत G-20, एफ.एल.एन., नई शिक्षा नीति और निपुण भारत से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन
समाचार दृष्टि /शिमला
केन्द्रीय विद्यालय जतोग छावनी में आज भारत सरकार के शिक्षा मन्त्रालय द्वारा चलाये जा रहे “जनभागीदारी कार्यक्रम” के अन्तर्गत “जी-20, मूलभूत साक्षरता एवं सांख्यिकी, नई शिक्षा नीति, डिजिटल शिक्षा प्रणाली और निपुण भारत”विषयों पर जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, डॉ. चमन लाल ने मुख्य अतिथि और सहायक प्रोफेसर डॉ. मृत्युंजय शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की । शिमला जिले के लगभग 15 विद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने कार्यशाला मे सहभागिता की । विद्यार्थियों के लिए ‘बीट प्लास्टिक पोल्यूशन’ और ‘योगा फॉर ह्यूमन’थीम पर चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि डॉ. चमन लाल ने नई शिक्षा नीति 2020 पर व्याख्यान देते हुए भारतीय संस्कृति एवं लुप्त होती परम्पराओं पर अपने विचार रखे। विद्यालय के प्राचार्य वीर चंद ने कार्यशाला में जी-20 शिखर सम्मेलन, नई शिक्षा नीति और कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में जानकारी दी ।
केन्द्रीय विद्यालय जाखू की मुख्याध्यापिका डॉ. पूजा ठाकुर ने डिजिटल शिक्षा प्रणाली पर, मनोज कुमार (स्ना.शि.भौतिकी विज्ञान) ने नई शिक्षा नीति पर और महेंद्र सिंह राणा (प्रा.शि.) ने मूलभूत साक्षरता एवं सांख्यिकी और खेल आधारित शिक्षा पर व्याख्यान दिया।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के शिक्षा मन्त्रालय द्वारा 1 जून से 15 जून तक “जन भागीदार कार्यक्रम” का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विद्यालय में भी जी-20, एफ.एल.एन., नई शिक्षा नीति और निपुण भारत से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिनमें प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों के लिए एफ.एल. एन. पर आधारित विभिन्न गतिविधियाँ, भाषण प्रतियोगिता, कहानी लेखन, योगाभ्यास, कहानी कथन, पाठन प्रतियोगिता, भित्तिचित्र बनाना, रंगोली प्रतियोगिता, जी-20 पर प्रश्नोत्तरी, खेल प्रतियोगिता आदि प्रमुख रहे। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने जी-20 पर आधारित फिल्म भी यू-ट्यूब पर देखकर अपने ज्ञान में वृद्धि की । विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी विद्यालय में आयोजित जनभागीदारी कार्यशाला में भाग लिया।