एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर में लोगों को बैंक व् सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में दी विस्तृत जानकारी
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहां
नावार्ड के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा सराहां द्वारा एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत जयहर के में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा सराहां के सहायक प्रबंधक तनुज कुमार व कार्यालय सहायक अनिल कुमार द्वारा किया गया। इन्होने उपस्थित लोगों को बैंक व् सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उपस्थित लोंगों को नाबार्ड व् केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना तथा ऋण सम्बन्धी योजनायें जैसे महिला सशक्ति करण योजना, केसीसी योजना, मुख्यमंत्री लघु ऋण योजना, प्रधानमन्त्री विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारी दी गई। शिविर में डिजिटल बैंकिंग और एटीएम सम्बन्धी के फायेदे और सुरक्षा सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी गई।