



जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार ने कर्मचारियों की डाटा प्रविष्टि के लिए सक्रीन के माध्यम से डाईस सॉफ्टवेयर के संबंध में जानकारी प्रदान कर किया प्रशिक्षित
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
लोक सभा चुनाव-2024 के मध्यनजर आज उपमंडल पच्छाद एसडीएम कार्यालय सभागार सराहाँ में सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम डॉ संजीव धीमान की अध्यक्षता में चुनाव प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में पच्छाद विधानसभा के राजगढ़ व पच्छाद (सराहाँ) के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार ने कर्मचारियों की डाटा प्रविष्टि के लिए सक्रीन के माध्यम से डाईस सॉफ्टवेयर के संबंध में जानकारी प्रदान कर प्रशिक्षित किया।
प्रशिक्षण के दौरान सूचना अधिकारी ने बताया कि सभी विभाग अपने अपने कर्मचारियों की डाटा एंट्री डाईस सॉफ्टवेयर के माध्यम से करेंगे जो कि निर्वाचन के दौरान प्रजायिन्डिंग ऑफिसर व पोलिंग ऑफिसर आदि की भूमिका अदा करेंगे। उन्होंने बताया की निष्पक्ष चुनाव कराने में जो भी ड्यूटी लगायी जाएँगी इसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से लगायी जाएँगी।
आपको बता दें कि विधानसभा क्षेत्र के संबंध में लोक सभा चुनाव-2024 के लिए मतदान कार्मिक के रूप में सरकारी कर्मचारियों की डाटा प्रविष्टि डाईस सॉफ्टवेयर पर की जाएगी। सॉफ्टवेयर संबंधित ट्रेजरी से जुड़ा हुआ है तथा सभी डीडीओ अपने कर्मचारियों का विवरण डीआईएसई सॉफ्टवेयर में दर्ज करेंगे। यही नहीं सभी डीडीओज यह भी प्रमाणित करेंगे कि उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत कर्मचारियों की सभी डाटा प्रविष्टि कर ली है तथा कोई भी कर्मचारी छूटेगा नहीं।
प्रशिक्षण के दौरान तहसीलदार पच्छाद प्रवीन कुमार,निर्वाचन कानूनगो मनोज चौहान समेत सम्बंधित विभागों के डीलिंग असिस्टेंट/नोडल अधिकारी तथा सहायकों ने भाग लिया।