पहली सांस्कृतिक संध्या मे दलीप सिरमोरी, दूसरी में गीता भारद्वाज वतो अंतिम संध्या में विक्की चौहान होंगे स्टार कलाकार
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
राज्यस्तरीय तीन दिवसीय सराहां वामन द्वादशी मेले में होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं के लिए आज देर सांय मुख्य एवं स्टार कलाकारों के नाम मेला कमेटी ने फाइनल कर दिये हैं। मेला अधिकारी द्वारा जारी सूची में 13 गायक कलाकारों को जगह दी गई है।
बता दें कि 15 सितंबर को होने वाली पहली सांस्कृतिक संध्या में कपिल शर्मा मुख्य कलाकार जबकि दिलीप सिरमैरी व अजय चौहान स्टार कलाकार के तौर पर मंच पर प्रस्तुति देंगे।
वहीं 16 सितंबर को गीता भारद्वाज और राजीव राजा स्टार कलाकार होंगे। 17 सितंबर यानी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या को विक्की चौहान व एसी भारद्वाज रौशन करेंगे।
इसके अलावा नरेंद्र नीतू, ममता भारद्वाज, अर्जुन गोपाल, रघुवीर सिंह, मदन झालटा व काकू चौहान मुख्य कलाकारों की भूमिका में मंच पर नजर आएंगे।