September 8, 2024 7:45 am

Advertisements

नाहन – कुमारहट्टी NH 907A इन दिनों वाहन चालकों के लिए बना सर दर्द

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

Samachar Drishti

Samachar Drishti

NH 907A में जगह जगह व मोड़ों पर पड़ गये है गड्ढे जिस कारण इस पर चलने वाले वाहन कभी भी हो सकते हैं दुर्घटना का शिकार

समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ

नाहन – कुमारहट्टी NH 907A इन दिनों वाहन चालकों के लिए सर दर्द बना हुआ है। खासकर यह मार्ग सराहाँ से लेकर कुमारहट्टी तक खतरे से खाली साबित नही हो रहा है। इस सड़क मार्ग पर जगह जगह गड्ढे पड़ गये है जिस कारण इस पर चलने वाले वाहन कभी भी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं।

बता दें कि नाहन – कुमारहट्टी एन एच 907A जब बन कर हुआ था तो इस पर सफ़र करना बहुत सुगम हो चूका था। परन्तु अब यही सुगम मार्ग इतना दुर्गम हो चूका है कि यह अब राष्ट्रिय राज मार्ग कम और आम सड़क ज्यादा लग रही है। इस मार्ग पर अधिकतर गड्ढे मोड़ों पर हैं और वो भी एक से दो मीटर के हैं,जिस कारण अधिकतर वाहन चालक गड्ढे बचाने कि कोशिश में दायें बाएं से निकलने के चक्कर में कई बार दुर्घटना का भी शिकार हो रहे हैं।

हैरानी इस बात कि है कि वैसे तो यहाँ कि अधिकतर सड़कों का यही हाल है लेकिन इस नेशनल हाईवे पर वाहनों कि आवाजाही ज्यादा है, क्योंकि इस राष्ट्रिय राज मार्ग से उत्तराखंड और हरियाणा कि तरफ अधिकतर टुरिष्ट शिमला के लिए निकलते हैं। ऐसे में इस सड़क मार्ग पर अधिकांश जगह पर गड्ढे पड़ने से इस पर सफ़र करना जोखिम भरा हो चूका है।

सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस नेशनल हाईवे से हर रोज किसी न किसी प्रदेश व केन्द्रीय नेताओं का आना जाना लगा रहता है वाबजूद इस हाईवे कि अभी तक किसी ने सुध नही ली। यहीं नही इसी मार्ग से सभी अधिकारीयों का हर रोज आना जाना होता है लेकिन इस हाईवे के गड्ढे सभी नजर अंदाज कर निकल जाते हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि अब मौसम भी बरसात का शुरू हो चूका है और इन गड्ढों में पानी भरने से सफ़र और भी मुश्किल भरा हो चूका है। हालाँकि विभाग का कहना है कि जल्द इन गड्ढों को भर दिया जायेगा।

क्या कहना है अधिशाषी अभियंता का

उधर इस सन्दर्भ में जब अधिशाषी अभिन्यता नाहन मनोज सहगल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस हाईवे पर निर्माण कार्य होना है जिसका टेंडर भी लग चूका है। लेकिन यह भी सही है इस हाईवे पर काफी जगह गड्ढे पड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन गड्ढों को भरने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!