समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ सराहाँ (पच्छाद) इकाई की मासिक बैठक अध्यक्ष नरेश दत्त शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से जनवरी 2016 से जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत हुए पेंशनर्स को अभी तक वित्तीय लाभ न दिए जाने पर रोज़ प्रकट किया गया।
पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ सराहाँ (पच्छाद) इकाई ने सरकार द्वारा शीघ्र अति शीघ्र वित्तीय लाभ जारी करने की मांग की। इसके अतिरिक्त पेंशनर्स व वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ ने 17 दिसंबर 2024 को स्थापना दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक बनाए जाने बारे मंथन किया गया।
बैठक में वरिष्ठ सदस्य जगत राम शर्मा के अलावा अमर सिंह, प्रमोद गौतम, मनमोहन सिंह, राम सिंह, नरेंद्र शर्मा, सुशील शर्मा, ओम दत्त शर्मा व ईश्वर दत्त उपस्थित रहे