राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की इस टीम का नेतृत्व निरीक्षक डैनी अटवाल द्वारा किया जा रहा है
समाचार दृष्टि ब्यूरो /नाहन
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा के दिशा निर्देशों अनुसार हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में आयोजित हो रहे पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले में प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं के दृष्टिगत 14वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, नूरपुर की टीम द्वारा आपदा उपकरणों की एक प्रदर्शनी लगाई गई है। उपायुक्त ने बताया कि मेले में लगी इस प्रदर्शनी स्टॉल का माननीय अध्यक्ष, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण -सह- मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा मेले के शुभारंभ अवसर पर 11 नवंबर को निरीक्षण भी किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि हिमाचल प्रदेश एवं जिला सिरमौर में प्रतिवर्ष विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं के दृष्टिगत लोगों को इस बहुमूल्य प्रदर्शनी के माध्यम से आपदाओं से बचाव करने हेतु व उपकरणों के सही उपयोग करने संबंधी यह जागरूकता व उपकरण प्रदर्शनी अधिक उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने पांच दिवसीय मेले के दौरान समस्त जनता से अनुरोध किया है कि वह जब भी रेणुका जी मेले में आएं तो राष्ट्रीय आपदा मोचन बल द्वारा लगाई गई इस आपदा उपकरण प्रदर्शनी एवं जानकारी को लेना बिल्कुल न भूलें।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की इस टीम का नेतृत्व निरीक्षक डैनी अटवाल द्वारा किया जा रहा है। इस के अतिरिक्त उन्होंने समस्त जनता से अपील की है कि मेले में श्री रेणुका जी झील में पवित्र स्नान ध्यानपूर्वक करें एवं निर्धारित स्थलों पर ही स्नान इत्यादि करें। ताकि किसी भी अप्रिय घटना या डूबने जैसी आपदाओं से इस दौरान बचा जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के दौरान इन सभी सार्वजनिक स्नानघरों एवं चिन्हित स्थलों पर प्रशिक्षित 6 सदस्यीय गोताखोरों की टीम भी जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त की गई है, जिससे कि किसी भी अप्रिय घटना घटित होने पर तुरंत बचाव किया जा सके। उन्होंने समस्त जनता व श्रद्धालुओं से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर तुरंत जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, नाहन के निशुल्क दूरभाष नंबर 1077 पर या नजदीकी पुलिस स्टेशन 100 नंबर पर तुरंत इस संबंध में सूचना दें।
अंत में उपायुक्त ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का समापन 15 नवंबर को माननीय राज्यपाल हिमाचल प्रदेश, शिव प्रताप शुक्ल द्वारा किया जाएगा।
.