प्रदेश में अवैध रूप से बन रही इमारतों व अवैध रूप से रह रहे व्यक्तियों पर जल्द से जल्द कानूनी करवाई करे प्रशासन – विनोद शर्मा
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहाँ
उपमंडल पच्छाद मुख्यालय सराहाँ कुश्ती ग्राउंड में स्थानीय निवासियों द्वारा हिन्दू संगठन के नेता रुमित ठाकुर की अध्यक्षता एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें बिना जांच पड़ताल के बाहर से आकर क्षेत्र में रह रहे बाहरी लोगों की दिनोदिन बढ़ती आवाजाही पर चिंता जताई गई। स्थानीय लोगो ने एकजुट होकर मांग की है की यह लोग बाहर से आकर यहां रहने वाले लोगो को नुक्सान पहुंचा रहे हैं। गांव गांव जाकर घटिया समान बेचने वाले इन लोगों पर लगाम लगाई जाय व उनकी जांच पड़ताल करने के बाद ही उन्हें काम करने की इजाजत दी जाय।
वहीँ स्थानीय लोगों ने गत दिनों हिन्दू समुदाय द्वारा संजोली,मंडी व ऊना जिलों में किय गये धरना प्रदर्शन का भी पुरजोर समर्थन किया है तथा प्रशासन से मांग की है कि प्रदेश में अवैध रूप से बन रही इमारतों व अवैध रूप से रह रहे व्यक्तियों पर जल्द से जल्द कानूनी करवाई करे।
बैठक में यह भी चर्चा की गई है कि इलाके की कुछ पंचायतों ने बाहर से आय व्यक्तियों को पंचायत की दुकानें दी हुई है जबकि स्थानीय लोगो को पंचायत की दुकानें देने मे वो आनाकानी करते है। इसकी भी जांच होनी चाहिए तथा इलाके में जिन लोगो के फर्जी आधार कार्ड व फर्जी वोटर कार्ड बने है उनकी भी जांच होनी चाहिये।
वहीँ बैठक मे प्रशासन को इन सभी समस्याओं का समाधान करने के लिये 15 दिनों का समय दिया गया है । इन सभी मुद्दों को लेकर एसडीएम पच्छाद को भी ज्ञापन दिया गया। इससे पहले सराहा के कुश्ती मैदान में हिंदू नेता रूमित ठाकुर ने भी लोगो को संबोधित किया तथा लोगो से आवाहन किया की को हमारे हिंदू युवा बेरोजगार है उन्हे हम संगठित हो कर धन एकत्रित करके उनकी मर्जी का स्वरोजगार शुरू करवाने में मदद करेंगे। रुमित ठाकुर ने कहा कि जब यहाँ वक्फ बोर्ड बन सकता है तो फिर सनातन बोर्ड का गठन क्यों नही हो सकता?
इस अवसर पर हिंदू नेता विनोद शर्मा ने भारी तादाद में लोगो के आने पर उनके जज्बे को सराहते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इससे पहले लोगो ने सराहां बाजार में एक रैली भी निकाली।