



शिरगुल देवता के नाम पर लगने वाले इस ऐतिहासिक मेले के सफल आयोजन को लेकर राजगढ़ में बैठक हुई आयोजित
जीडी शर्मा /राजगढ़
जिला स्तरीय श्री शिरगुल देवता बैसाखी मेला राजगढ़ का आयोजन आगामी 13,14 व 15 अप्रेल को राजगढ़ के नेहरू मैदान में आयोजित किया जाएगा । मेले के सफल आयोजन को लेकर आज अम्बेदकर भवन में एक बेठक का आयोजन किया गया। बेठक की अध्यक्षता मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर द्वारा की गई।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इस बेठक में मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया। एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने बताया की मेले का शुभारंभ शिरगुल मंदिर राजगढ़ में 13 अप्रैल को शिरगुल महाराज की पारंपरिक पूजा से होगा। उन्होंने बताया कि मेले को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है और इसलिए विभिन्न उपसमितियों का आज गठन किया गया ।
उन्होंने बताया कि आज धार्मिक , लेखा, वित्त, सांस्कृतिक, ग्राउंड की व्यवस्था , स्वागत , कुश्ती तथा प्लाट वितरण इत्यादि विभिन्न उप समितियों का गठन कर दिया गया है ।
मेला कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि मेले के सफल अयोजन के लिए सभी उपसमितियों की अलग अलग बैठके आयोजित की जायेगी। सांस्कृतिक उप समिती के अध्यक्ष तहसीलदार राजगढ़ होंगे और शीघ्र ही कलाकारों की सूची को भी अंतिम रूप दे दिया जायेगा। कुश्ती उपसमिती के प्रभारी डीएसपी वीसी नेगी होंगे और गत वर्षो की भांती इस वर्ष भी शानदार दंगल का आयोजन किया जायेगा।
ये भी पढ़ें –
Sirmour: सैनिक की तरह नशे जैसे दुश्मन को प्रवेश करने से रोकें: राज्यपाल
Political News: केंद्रीय गृह मंत्री से कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा: मुख्यमंत्रीे