



महाशिवरात्रि के दिन शिव मंदिरों में सुबह से ही भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए उमड़ रही है भक्तो कि भीड़
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहाँ (सिरमौर)
महाशिवरात्रि के इस पांवन अवसर पर समूचे भारत में शिव भक्त भगवान शिव के दर्शन को पाने के लिए शिव मंदिरों में आकर आशीर्वाद ले रहे हैं। आज प्राचीन शिव मंदिर सराहाँ में सुबह से ही शिव भक्तों का ताँता लगा हुआ है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त दूध, जल, बैर व फल तथा बिल पत्र और भांग पत्र को शिवलिंग पर अर्पण कर रहे हैं। जगह जगह मंदिरों में आज पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन चला हुआ है।
पच्छाद क्षेत्र के मानगढ़ में प्राचीन शिव मंदिर जो कि महाभारत काल में पांडवों द्वारा बनाया गया बताया जाता है। आज सुबह से ही भक्तों की भीड़ भगवान शिव के दर्शनों के लिए उमड़ रही है। वहीँ प्राचीन श्रृंगऋषि गुफा, भुरेश्वर महादेव मंदिर, शिव मंदिर चुखड ढंगयार,नैनाटिक्कर तथा शिव मंदिर तालड़ी व कुइना काटली शिव मंदिर में भक्तों का ताँता लगा हुआ है।
बता दें कि महाशिवरात्रि को रात्रि समय में शिव मंदिरों में पूजा अर्चना व भजन आदि होंगे वहीँ कल को विशाल भंडारे के आयोजन हर जगह होंगे। वहीँ कुछ मंदिरों में आज जिन लोंगों ने व्रत रखा हुआ है उनके लिए आलू व घोटा आदि का भोग भंडारे के रूप में दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें –
Himachal – एसएफआई ने प्रदेश में बढ़ रहे नशे के कारोबार को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बहार धरना प्रदर्शन
राजगढ़ के प्राचीन शिरगुल मंदिर में शिवलिंग स्थापना के लिए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान आरंभ, पांच दिनो तक चलेगा अनुष्ठान
अब मनमानी मजदूरी नहीं मांग पाएंगे नेपाली, नगर पंचायत राजगढ़ ने नेपालियों की दैनिक मजदुरी की सुनिश्चित