यह गौरव की बात है कि इस बार सिरमौर जिला को राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की मेजबानी मिली-आयुष मंत्री
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने प्रदेश के लोगों विशेषकर सिरमौर जनपद को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि इस बार सिरमौर जिला को राज्य स्तरीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की मेजबानी मिली है।
आयुष मंत्री ने कहा कि योग भारतीय परंपरा की बहुत ही प्राचीन विधा है और योग की उत्पत्ति भारतवर्ष से हुई मानी जाती है। उन्होंने कहा कि योग से व्यक्ति का मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक व अध्यात्मिक विकास होता है। योग शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करता है। व्यक्ति को तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायक है। उन्होंने सभी आयुवर्ग के लोगों को नित्य प्रति योग करने की सलाह देते हुए कहा कि योग व्यक्ति को अनेक विकारों से मुक्त करता है और विशेषकर युवाओं को बुरी संगति व नशे जैसी प्रवृतियों से भी दूर रखने में मदद करता है।
चौहान ने जिलावासियों को 21 जून को घरों से बाहर निकलकर योग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है कि उन्हें राज्य स्तरीय समारोह में अपने लोगों के बीच आकर योग करने का अवसर मिला है।
बता दें कि हर्षवर्धन चौहान 21 जून को प्रातः सवा 6 बजे नाहन के चौगान मैदान में पहुंचेंगे और सबसे पहले भगवान धन्वंतरि को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर वह अपना संदेश प्रदेशवासियों को देंगे। इसके उपरांत लगभग एक घंटे तक 1200 स्कूली बच्चों व अन्य संस्थानों के प्रतिभागियों के साथ योग क्रियाएं करेंगे।
इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक अजय सोलंकी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व जिलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। योग प्रदर्शन के उपरांत आयुष मंत्री मीडिया से संवाद भी करेंगे। इसके बाद वह देहरादून के लिए रवाना होंगे और रात्रि ठहराव नाहन में होगा। वह 22 जून को शिमला के लिए रवाना होंगे।