



बीती मध्य रात्री को शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने दो मकानों को पूरी तरह जलाकर किया राख
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
जिला सिरमौर के उपमंडल शिलाई क्षेत्र की पनोग पंचायत के सिंघोटी गांव में मध्य रात्रि को आग लगने से दो मकान पूरी तरह राख हो गए हैं। इस आगजनी से दोनों भवन मालिकों को 42 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
शिलाई प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 1:00 बजे रमेश कुमार पुत्र नयन सिंह के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। आग इतनी भयानक थी की लकड़ी का पूरा मकान जलकर खाक हो गया, प्रशासन ने इसका नुकसान 30 लाख का आँका है। वहीँ भड़की आग की लपटों ने रमेश कुमार के मकान के साथ लगते बस्ती राम पुत्र धंगू राम के मकान को भी पूरी तरह से जलाकर खाक कर दिया जिसका 12 लाख रुपए का नुकसान आंका गया है।
बता दे कि इन दिनों क्षेत्र में भारी ठंड पड़ रही है जिसके चलते लोग अंगेठी और हीटर का प्रयोग कर रहे हैं। शिलाई विधानसभा क्षेत्र में प्राचीन शैली में निर्मित लकड़ी के मकान आग लगने से पूरी तरह राख हो गए साथ ही मकान में रखा रोजमर्रा का सारा सामान भी जल कर राख हो गया। हालाँकि ग्रामीणों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया मगर तब तक दोनों मकान जल चुके थे। पंचायत की ओर से प्रशासन को मध्य रात्रि को ही आग लगने की सूचना दे दी गई थी।
वहीँ मंगलवार सुबह प्रशासन की ओर से पटवारी ने गांव में पहुंचकर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। पटवारी द्वारा पुरे नुकसान के आकलन की रिपोर्ट बनाकर एसडीएम शिलाई को भेज दी है। जिला प्रशासन की ओर से पटवारी ने रमेश कुमार को फौरी रात के तौर पर 8 हजार रुपए तथा बस्तीराम को 4 हजार रुपए की राशि जारी की है।
उधर जब इस संदर्भ में एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पनोग पंचायत के सिंघोटी गांव में आग लगने से दो मकानों को 42 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि दोनों पीड़ित परिवारों को प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जल्द मुआवजा दिया जाएगा।