समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
उप मंडल नारग के तहत आने वाले गिरिपुल, गौडा, करगाणू,सवा गांव, टिकरी, टलांजी, ऑयली सेर बनेडा के आस पास के क्षेत्रों में 03 दिसम्बर को प्रातः 9.30 बजे से सायं 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी देते हुए ई0 राजेन्द्र कुमार, सहायक अभियन्ता, विद्युत उप मंडल नारग ने बताया कि 11 के0वी0 फीडर लाइन के आवश्यक रखरखाव हेतु विद्युत आपूर्ति को बाधित रखा जा रहा है। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।