समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
दत्तोपंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय क्षेत्रीय निदेशालय परवानू द्वारा ग्राम किला कलांच तथा नैना टिककर में दत्तोपंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन भृंगी जन जागरण संगठन सराहाँ के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर जगदीश भारद्वाज अध्यक्ष (एटक) हिमाचल प्रदेश ने कार्यक्रम का उद्दघाटन किया। उन्होंने महिलाओं के श्रम में भागीदारी विषय पर अभिभाषण करते हुए कहा की जन मानस को आगे बढ़कर नई तकनीक के साथ कार्य करना चाहिए जिससे अर्थ व्यवस्था को लाभ मिल सके।
इस समारोह में श्रमिक शिक्षा बोर्ड के कसेटरिया निदेशक प्रभारी तिलक राज ने बोर्ड द्वारा हिमाचल प्रदेश के श्रमिकों के लिए जागरूकता सह पंजीकरण कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे ई-श्रम एवं बेरोजगार युवकों को NCS PORTAL पर पंजीकरण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने श्रमिक चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से मजदूरों के अधिकारों एवं सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया।
इस कार्यक्रम में प्रदीप राणा सचिव (एटक) हिमाचल प्रदेश के अलावा NGO से भविष्य चौहान, संदीप कुमार के अलावा ग्राम किला कलांच से दयावंती, उषा देवी, मंजु देव, सुमन देवी, कृष्ण देवी, तारा देव, सुनीता देवी आदि उपस्थित रहे।