



Sirmour- चिट्टे को फेंक युवक ने बचने की कोशिश की पर किस्मत ने भी नहीं दिया साथ
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
उपमंडल राजगढ़ मुख्यालय राजगढ़ बाजार में नाहन का युवक 4.53 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार हुआ है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
•फेसबुक पेज से जुड़िए :-
https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात करीब 10ः55 पर पुलिस पार्टी गश्त पर थी। इस बीच आरोपी युवक राजगढ़ बस स्टेंड की तरफ से लोक संपर्क विभाग से आने वाले रास्ता से निकलकर पोस्ट आफिस मैन सड़क पर पहुंचा, जहां पुलिस पार्टी को देखकर वह हड़बड़ा गया और एकदम पीछे मुड़कर भागने के दौरान आरोपी ने अपनी बाईं जेब की लोअर से एक माचिस की डिब्बी निकालकर नाले की तरफ फैंकी, जो लेटर बॉक्स से टकराकर वापस सड़क पर आ गिरी और वह स्वयं वहां से भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस ने जब फैंकी गई माचिस की डिब्बी को खोलकर चेक किया तो उसके भीतर एक पारदर्शी पॉलिथीन लिफाफा और 20 रुपये का करंसी नोट बतीनुमा बरामद हुआ। पुलिस द्वारा पॉलिथीन लिफाफे का वजन करने पर 4.53 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। लिहाजा, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान विशाल कुमार उर्फ गोलू निवासी कच्चा टैंक, बाल्मीकि मोहल्ला नाहन के तौर पर हुई है, जो राजगढ़ में किराये के मकान में रह रहा था।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि राजगढ़ पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार चिट्टे जैसे खतरनाक नशे के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। ऐसे मामलों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें –
कठिन परिस्थितियों के बावजूद रख रहे आत्मनिर्भर हिमाचल की नींवः मुख्यमंत्री
Sirmour News: महिलाओं के शिक्षित, स्वस्थ व सशक्त होने से देश होगा उन्नत – डॉ. प्रियंका चन्द्रा
Sirmour News: महिलाएं आपस में प्रतिस्पर्दा न रख कर एक दुसरे की सहयोगी बने – डॉ. प्रियंका चन्द्रा