आनदं परमार बोले ‘ना हारना जरूरी है ना जितना जरूरी है जीवन एक खेल है खेल खेलना जरूरी है’
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
खेल ने आज हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान ले लिया है और आज यह खेल खेल न रहकर आज जीवन यापन का भी जरिया बन जुका है। खेल जगत आज बहुत विशाल बन चूका है जिसमे क्रिकेट खेल में युवा अपना भविष्य भी बना रहे हैं। यह बात बेचड़ का बाग मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर दो दिवसीय मेले के शुभारम्भ अवसर पर जिला सिरमौर कॉग्रेस कमेटी अध्यक्ष आन्नद परमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही। उन्होंने शायराना अंदाज में यह पंक्ति कही कि ना हारना जरूरी है ना जितना जरूरी है जीवन एक खेल है खेल खेलना जरूरी है जो कि अपने आप में बिलकुल अनूठी पहल भी है।
इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला प्रबंधक कमेटी बेचड़ का बाग (सेनधार ) ने मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि का फूल मालाओ से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आनंद परमार व विशेष अतिथि ने श्री कृष्ण मंदिर मे पूजा अर्चना की। वहीँ स्थानीय कमेटी द्वारा आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि द्वारा कबड्डी और बॉली बॉल का शुभारम्भ किया। परमार ने मेले में आयुष विभाग द्वारा लगाए गये स्वास्थ्य जांच शिवर का भी अबलोकन किया।
मेला कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि क़ो शॉल टोपी व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। स्थानीय कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि के समक्ष खेल मैदान क़ो स्टेडियम बनाने की भी मांग रखी।
मुख्य अतिथि आनद परमार ने अपने सम्बोधन मे स्थानीय कमेटी की मांग का समर्थन करते हुए पूर्ण विश्वास दिलाया की कमेटी द्वारा खेल स्टेडियम का प्रारूप (प्रपोजल) तैयार करके हमें भेजे। उन्होंने उनकी इस मांग को हिमाचल प्रदेश सरकार के खेल मन्त्री के समक्ष रखने की बात कही।
मुख्य अतिथि आनद परमार ने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी क़ो अपनी एच्छिक निधि से 51 सौ रुपये दिए। श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला दो दिवसीय पर्व पर कबड्डी बॉली बॉल, कुश्ती, महिला स्पर्धा मे मटकी फोड़, मियूजिकल चीयर (कुर्सी दौड़) रुमाल का खेल आदि करवाए जा रहें हैं।
स्थानीय मेला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ठाकुर महा सचिव काकु राम भारद्वाज, अशोक ठाकुर, दुर्गा सिंह, सतपाल मान, देविंदर पवार, हिमत अत्री अर्जुन अत्री, राजेंद्र ठाकुर, विनय कुमार, शमशेर पवार, ओमप्रकाश अत्री आदि मुख्य अतिथि व विशेष अथितियों का खेल कूद प्रतियोगिता मे प्रतिभागियों का इस मेले की शोभा बढ़ाने के लिए आभार जताया।