मुख्यमंत्री यहां पर वन विभाग द्वारा बनाई गई वन वाटिका व कवागधार में नवनिर्मित हेलिपैड का भी करेंगे उद्घाटन
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
उपमंडल पच्छाद मुख्यालय सराहां के समीप क्वाग धार की पहाड़ियों पर स्थित भूरशिंग महादेव का मेला प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी प्रधान मदन मोहन अत्री ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर 11नवम्बर को प्रातः 11:20 बजे भगवान शिव की नवनिर्मित 51 फिट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करके मेले का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री यहां पर वन विभाग द्वारा बनाई गई वन वाटिका व कवाग धार में नवनिर्मित हेलिपैड का भी उद्घाटन करेंगे।
जबकि 12 नवम्बर को सायें 5 बजे एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा द्वारा मेले का समापन किया जाएगा। इस दौरान 11 नवम्बर को दोपहर 1 बजे विशाल दंगल होगा जबकि 12 नवम्बर को दोपहर 2 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें पूजारली गाँव से देवता का पुजारी अपनी पारम्परिक पोशाक में पैदल यात्रा कर मंदिर की शिला पर दूध अर्पित करके अन्य रस्मो को निभाएंगे।
इसी दौरान मेले के दोनों दिन प्रातः 10 बजे से प्रभु इच्छा तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
मेला कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक संख्या में आ कर मेले की शोभा बढ़ाने का निवेदन किया है।