मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों द्वारा बाल मेला के विजेता प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहाँ
पीएम श्री पंडित दुर्गा दत्त राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग में खंड स्तर का बाल मेला आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी व विभिन्न कलाओं के विद्वान देवेंद्र शास्त्री, विशिष्ट अतिथि के रूप में बीडीसी सदस्य आशीष शर्मा, पूर्व विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष हरीश शर्मा व पंचायत प्रधान वैशाली पंवर ने शिरकत की।
नारग शिक्षा खंड से दस विद्यालयों के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं एकल गायन, समूहगान, लोक नृत्य, लघु नाटिका, प्रश्नोत्तरी, विज्ञान मॉडल्स प्रदर्शनी, शतरंज और टी एल एम में भाग लिया।
एकल गायन में देवल टिक्करी विद्यालय, लोक नृत्य में मानगढ़, लघु नाटिका में लाना म्यूं, प्रश्नोत्तरी में बनौना, शतरंज में मानगढ़ और गड़ासर, विज्ञान मॉडल में वासनी जबकि टी एल एम में जयहर स्कूल ने क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि व विशेष अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर खंड परियोजना अधिकारी व प्रधानाचार्य रोहित वर्मा ने कहा कि बाल मेला के अंतर्गत बच्चों के हूनर को बेहतर मंच प्रदान हुआ है, बच्चों को चाहिए कि वह विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का हिस्सा बनें साथ ही नारग खंड की ओर से अव्वल प्रतिभागियों को जिला स्तर के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।
इस कार्यक्रम में नारग खंड के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों, संरक्षक अध्यापकों समेत मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य, विद्यालय प्रबंधन समिति,शिक्षक वर्ग, ग़ैर शिक्षक वर्ग और विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।