बुजुर्ग महिला का सोलन अस्पताल में चल रहा उपचार, सिर में हुए 75 टांके
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल की नारग उप तहसील के बड़ा बजेड गांव में वीरवार देर रात को एक भालू घर में घुस गया। जहां पर भालू ने एक बुजुर्ग महिला को घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भालू गांव में मक्की की फसल को खाने आया था। इसी दौरान वह खेत के साथ ही बड़ा बजेड गांव के एक घर में जा पहुंचा। यह वारदात देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है जहां पर भालू ने कमरे में सोई हुए बुजुर्ग महिला कलावती (85वर्ष) पत्नी स्वर्गीय संतराम निवासी बड़ा बजेड डाकघर सरसु उप तहसील नारग को घायल कर दिया।
जेसे ही भालू ने हमला किया बुजुर्ग महिला के चिल्लाने पर उसके परिजन कमरे में पहुंचे जहाँ उन्होंने भालू को भगाया। वहीँ आज शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने दो भालू को करीब 9:00 बजे गांव की सड़क पर चहल कदमी करते हुए देखा। जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग के कर्मचारियों ने दोनों भालुओ को जंगल की तरफ भगाया।
बता दे की इस क्षेत्र में भारी संख्या में जंगली जंगली जानवर पाए जाते हैं जो अब तक कई ग्रामीणों पर पहले भी हमला कर चुके हैं।
उधर जब इस संदर्भ में नारग वन परिक्षेत्र के कार्यवाहक रेंज ऑफिसर दिनेश ठाकर और वन रक्षक सुधीर शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि भालू ने देर रात को महिला के घर में घुस कर घायल कर दिया। महिला का सोलन अस्पताल में उपचार चल रहा है। महिला के उपचार में जो भी खर्च होगा वन विभाग नियमों के अनुसार विभाग उसकी अदाईगी करेगा। इसके साथ ही घायल महिला के परिजनों को प्रदेश सरकार से मिलने वाली सहायता भी दी जाएगी।