इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एसएमसी अध्यक्ष बॉयज स्कूल सराहाँ जसपाल सिंह राणा व कार्यकारी एसडीएम पच्छाद प्रवीण चौहान ने बतौर विशिष्ठ अतिथि ने किया
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
राज्यस्तरीय वामन द्वादशी मेला सराहाँ के सुअवसर पर आज विकास खंड पच्छाद कार्यालय प्रांगन में “खेलेंगे तो खिलेंगे” थीम पर बेडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एसएमसी अध्यक्ष बॉयज स्कूल सराहाँ जसपाल सिंह राणा व कार्यकारी एसडीएम पच्छाद प्रवीण चौहान ने बतौर विशिष्ठ अतिथि किया।
विकास खंड पच्छाद कार्यालय प्रांगन में आयोजित इस प्रतियोगिता में अंडर-15, अंडर-30 व अंडर-40 तथा इससे अधिक आयु के चार वर्गों के लिए यह ओपन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। खंड विकास अधिकारी पच्छाद रमेश शर्मा इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथिगणों का स्वागत किया तथा इस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को खेल को खेल की भावना से खेलते हुए सभी को शुभकामनाएँ दी।
इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्यातिथि व वशिष्ठ अतिथि ने टॉस कर किया। इस अवसर पर कर्य्त्कारी एसडीएम प्रवीण चौहान ने कहा कि आज बच्चों सहित हर आयु वर्ग मोबाइल में व्यस्त हो चुकी है जिससे आज का जीवन मानों थम सा गया है। खेल इस लिए आज के बच्चों के लिए जरुरी हो गया है ताकि वह कुछ समय के लिए इस मोबाइल से दूर रह सकें। यही नही आज की युवा पीडी नशे के गर्त में डूबती जा रही है केवल खेल ही इस नशे से इन्हें दूर कर सकती है। इसलिए खेल का आज हमारे जीवन में अधिक महत्त्व हो चूका है। इससे न केवल शरीर तंदरुस्त रहेगा अपितु मानसिक तनाव से भी बचा जा सकेगा।
वहीँ इस अवसर पर जसपाल राणा ने कहा कि खेल हमारे जीवन को हराभरा रखने में सबसे अधिक सहायक है इसलिए इस तनावपूर्ण जीवन में यह सबसे बड़ा विकल्प हमें तंदरुस्त रखने में कारगर है। उन्होंने सभी से खेल को खेल कि भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए अपनी ओर से 5100/- रू0 खेल कमेटी को दिए।