विधानसभा उपाध्यक्ष ने पंचायत भवन और रसोईघर का किया उद्घाटन
समाचार दृष्टि ब्यूरो /नाहन
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज रेणुका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास खंड संगड़ाह की ग्राम पंचायत लुधियाना मे 33 लाख रुपए से निर्मित पंचायत भवन तथा 26 लाख रूपए की राशि से बने सामुदायिक रसोईघर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विकास की कोई सीमा नहीं होती। रेणुका विधानसभा क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है और उनका यही प्रयास रहता है कि इस विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को सड़क, शिक्षा, पेयजल और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि मैंने इस पंचायत में नया पंचायत भवन बनाने का लोगों से वादा किया था जिसे मैंने आज पूरा कर दिया है जिसमें सभी तरह की सुविधाए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस पंचायत में सामुदायिक रसोईघर के निर्माण से यहां के लोगों को अब सामूहिक कार्य, शादी समारोह तथा अन्य कार्यक्रमों के लिए काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पंचायत के युवाओं के लिए खेल का मैदान तैयार करवा दिया गया है,यहां के प्रधान ने जब भी खेल के मैदान के लिए अतिरिक्त राशि देने को कहा हमने उसे उपलब्ध करवा दिया।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने ग्राम पंचायत लुधियाना में नवनिर्मित रसोई घर के शैड निर्माण के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। इससे पूर्व लुधियाना ग्राम पंचायत के प्रधान वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि को शाल, टोपी, स्मृति चिन्ह व डांगरा भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान रेणुका कांग्रेस मंडल अध्यक्ष तपेंद्र चौहान, सचिव रेणुका मंडल मित्र सिंह तोमर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य यशपाल चौहान,खंड विकास समिति के सचिव तेजेंद्र कमल, उपाध्यक्ष रेणुका कांग्रेस कमेटी जय गोपाल, एक्सइएन, पीडब्ल्यूडी राम सिंह ठाकुर, एसडीओ आईपीएच अनिल, एसडीओ इलेक्ट्रिसिटी कोमल, डीएसपी मुकेश कुमार, बीडीओ संगड़ाह संदीप कुमार,विभिन्न पंचायतों से