वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्यातिथि द्वारा किया गया सम्मानित
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहां
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बॉयज) सराहां में धूमधाम से वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष जसपाल सिंह ठाकुर ने शिरकत की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। उसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्य रचना अग्रवाल द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कि गई। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षा, खेलकूद समेत अन्य गतिविधियों में बेहतरीन कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी सभी के समक्ष राखी गई। उन्होंने विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को बेहतरीन उपलब्धि पाने की शुभकामनायें दी।
इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर मेधावी छात्र छात्राओं को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राएं मनसा एवं सखियों द्वारा केरल राज्य के गानों पर जबरदस्त नृत्य प्रस्तुत किया। वहीँ अंकिता एवं वंशिका द्वारा जब देखूं तेरी लाल पीली अखियां, काला तेरा सूट ते परांदा तेरा लाल नी, कभी साडी गली आया करो, कोठे पे ना चढ़दी कटीरे पे ना चढ़ती पर जबरदस्त नृत्य प्रस्तुत किया। इसी कड़ी में भावना व माणसा एवंम सखियों द्वारा गिद्धा प्रस्तुत किया गया।
इस मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सिरमौर में इन दिनों चलने वाला पारम्परिक त्यौहार डंडी(नाल बड़ियाँ) लगाने को लेकर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई जिसे सभी ने खूब सराहा। इस अवसर पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सेफ कंस्ट्रक्शन मॉडल में प्रदेश भर में प्रथम आने पर विद्यालय के छात्र कृतिश अग्रवाल व क्षितिज को सम्मानित किया गया। इसी तरह बेस्ट कमांडर रहे गुरजिन्द्र सिंह और वंशिका तथा जिला स्तर पर हुई खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए आर्यन शर्मा व अथर्व शर्मा को पुरुस्कृत किया गया। बेस्ट स्काउट एंड गाइड के लिए सूर्य शर्मा को पुरस्कृत किया गया। वोकेशनल यात्रा पर बेहतरीन व्यवस्था बनाने के लिए अमन ठाकुर को पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा कला उत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए माही,काजल व मोहित राय को स्कूल द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि जसपाल सिंह ठाकुर ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें जिससे वह अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिता में भी अपनी रूचि बढ़ाएं। उन्होंने कहा की वह विद्यालय के विकास कार्यों तथा अध्यापकों के पदों को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगें। उन्होंने समारोह में छात्र छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 11,000/- रु0 दिए।
इस अवसर पर विद्यालय से सेवानिवृत्त अधीक्षक नरेश शर्मा, सेवानिवृत्त कृषि विषयवाद विशेषज्ञ वीरेंद्र अत्री, पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष ख़ुशी राम, बीडीसी सदस्य शकुन्तला देवी, प्रधान ग्राम पंचायत वासनी संजीव तोमर, पूर्व ग्राम पंचायत प्रधान धार टिक्करी जयपाल ठाकुर, मदन सिंह , हेमेन्द्र सिंह सहित अविभावक व अध्यापकगण मोजूद रहे।