ABVP सराहा इकाई ने सराहाँ बाजार के व्यापारियों तथा आम निवासियों के योगदान से संग्रहीत कि गयी 12 हजार रुपए की राशी अंजलि शर्मा के इलाज के लिए उसके परिवार को भेंट की
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
सेवा परमो धर्म:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सराहाँ इकाई ने यह चरितार्थ कर दिखाया है। आपको पता ही है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित व राष्ट्र हित के कार्य करता आ रहा है। इसी के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सराहा इकाई द्वारा अंजली शर्मा के इलाज के लिए सराहाँ बाजार से धन संग्रह किया। सराहा बाजार के व्यापारियों तथा आम निवासियों के योगदान से संग्रहीत कि गयी 12 हजार रुपए की राशी अंजलि शर्मा के इलाज के लिए उसके परिवार को भेंट की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सराहाँ के तहसील संयोजक आर्यन जिंदल ने गूगल पे के माध्यम से यह संग्रह कि गयी राशी पीड़ित के परिजनों को भेंट की।
आपको बता दें कि अंजलि शर्मा पच्छाद उपमंडल के गाँव मल्होटी की रहने वाली है जो कि चण्डीगढ़ मे पढाई कर रही थी। बीती 22 मई को चण्डीगढ़ में इनको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे इनके सिर पर काफी चोटें आने से ये तब से कोमा में है। अंजलि का इलाज पहले PGI मे चल रहा था लेकिन पारिवारिक स्थिति ठीक न होने के कारण अब यह सिविल हॉस्पिटल सराहाँ में उपचाराधीन है। इसके परिवारजन सहायता के लिए सभी बंधुओ से सम्पर्क भी कर रहे है।
हमारी आप सभी से अपील है कि सिरमौर की इस बेटी के लिए आप सभी भी कुछ न कुछ मदद अवश्य करें क्या पता आपके सहयोग से इस बेटी को नया जीवनदान मिल जाए।
PNB, A/C 12152413000639, IFSC PUNB0121510, Google pay number 8278860233