सिरमौर के मिनस टोल बैरियर की नीलामी हुई रद्द
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा सिरमौर के 4 टोल बैरियर यूनिट की ऑक्शन जिला सिरमौर के नाहन में शुक्रवार को की गई। जिसके लिए आबकारी एवं कराधान विभाग के राज्य मुख्यालय शिमला से नीलामी प्रक्रिया में कलेक्टर के रूप में एडिशनल कमिश्नर आरडी जनारथा तथा सहायक आयुक्त प्रताप सिंह ऑब्जर्वर मौजूद रहे।
टोल नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने की, जबकि उनके साथ जिला सिरमौर के उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी प्रितपाल सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे। जिला सिरमौर के 4 टोल बैरियर यूनिट की नीलामी प्रक्रिया में केवल तीन ही टोल यूनिट नीलाम हो पाए। जबकि उत्तराखंड की सीमा पर स्थित मिनस टोल बैरियर शुक्रवार को नीलाम नहीं हो पाया तथा उसके नीलामी रद्द कर दी गई। जबकि कालाअंब, पांवटा का गोविंदघाट तथा बहराल यूनिट गत वर्ष के ठेकेदार रमेश चौहान एंड कंपनी ने गत वर्ष की तुलना में 10.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ अपने नाम किए। रमेश चौहान पुत्र रंगीला राम निवासी डी-6 पांडव नगर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने विभाग द्वारा रखे गए निर्धारित लक्ष्य से अधिक प्राइस भरकर 3 टोल यूनिट अपने नाम किए।
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों राज्य कर एवं आबकारी विभाग प्रदेश की सीमा पर स्थित टोल बैरियर को नीलामी कर रहा है। प्रदेश के 11 टोल बैरियर यूनिट को इस बार 112.82 करोड से अधिक बेचने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें जिला सिरमौर के चार टोल बैरियर को बेचने का लक्ष्य 21 करोड 57 लाख 47 हजार 545 रुपए निर्धारित किया गया है। शुक्रवार को 3 टोल यूनिट 21 करोड़ 34 लाख 10 हजार रुपए में नीलाम हुए। वर्ष 2021-22 में यह 3 टोल बैरियर यूनिट 19 करोड़ 33 लाख 33 हजार 332 रुपए में नीलाम हुए थे।
जिला सिरमौर में दो टोल बैरियर उत्तराखंड तथा दो टोल बैरियर हरियाणा की सीमा के साथ लगते हैं। जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की सीमा पर स्थित टोल बैरियर की बिक्री के लिए वर्ष 2022- 23 के लिए 9 करोड़ 25 लाख 46 हजार 665 रुपए लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जो कि लक्ष्य से 0.68 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 9 करोड़ 31 लाख 80 हजार रुपए में नीलाम हुआ। उत्तराखंड की सीमा पर पांवटा के गोविंदघाट टोल बैरियर 7 करोड़ 78 लाख 80000 रुपए में बिक्री का लक्ष्य रखा गया था, जोकि लक्ष्य से 0.025 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 7 करोड़ 79 लाख रुपए में नीलाम हुआ।
बता दें कि टोल बैरियर यूनिट की बिक्री का लक्ष्य 4 करोड़ 22 लाख 40000 रुपए निर्धारित किया गया था, जोकि लक्ष्य 2.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4 करोड़ 33 लाख 30 हजार रुपए में नीलाम हुआ। उत्तराखंड की सीमा पर मिनस बैरियर की नीलामी लक्ष्य 38 लाख 80 हजार 880 रुपए तय किया गया था। जिसका प्राइस ठेकेदारों ने 10 लाख रुपए भरा था। जो कि निर्धारित लक्ष्य से 67 प्रतिशत कम था। इसलिए विभाग ने इस टोल यूनिट की नीलामी रद्द कर दी है।
जिला सिरमौर के उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी प्रितपाल सिंह ने बताया कि जिला सिरमौर के 4 में से तीन टोल बैरियर यूनिट गत वर्ष की तुलना में 10.90 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ ऑक्शन हुए हैं। जबकि मिनस टोल यूनिट की नीलामी रद्द की गई है। उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही दोबारा से ऑक्शन किया जाएगा।