



अपना बैग व पैसे मिलने पर राजेश चौहान ने ख़ुशी जाहिर करते हुए देवेन्द्र दत्त शर्मा का जताया आभार
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
उपमंडल पच्छाद में पूर्व होमगार्ड ने बैग सहित 25000 रुo लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। सिरमौरी मंदिर पंचायत के नावलघाट निवासी देवेन्द्र दत्त शर्मा पुत्र स्व0 भगत राम ने बीते दिनों बैग सहित 25000 रुo राजेश चौहान पुत्र जगजीश सिंह ग्राम बनाड को लौटाकर ईमानदारी को जिन्दा रखा।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
बता दें कि इन्हे जब यह बैग मिला है तो देखा कि इसमें 25000 रुo पड़ा है। जब इस बैग के बारे मे पत्ता नही चला की यह किसका तो यह इसे लेकर थाना पच्छाद आये। थाना में इन्हें मालूम हुआ कि इसी सन्दर्भ मे राजेश चौहान पुत्र जगजीश सिंह ग्राम बनाड डा0 गागल शिकौर त0 पच्छाद जिला सिरमौर हि0प्र0 ने अपने बैग और उसमे रखे 25000 रुo कैश के गुम होने की रिपोर्ट दी है।
थाना पच्छाद ने राजेश कुमार को थाना बुलाया और देवेन्द्र दत्त शर्मा ने राजेश चौहान को इनका बैग वापिस दिया। राजेश चौहान ने ख़ुशी जाहिर करते हुए देवेन्द्र दत्त शर्मा का आभार जताया और कहा कि आज के ज़माने में कोई भी ऐसा नही करता है जैएसा इन्होने मेरा बैग और 25000 रुपया जस का तस मुझे सोंपा।
ये भी पढ़ें-
Sirmour:चुरवाधार में चल रहे शराब के ठेके को बंद कराने के लिए स्थानीय लोग लामबंद
Article : पूर्वज ही थे अब तक के सबसे कुशल आपदा प्रबंधक