



राजगढ़ के चुरवाधार में शराब के ठेके को बंद करने की मांग को लेकर पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में स्थानीय लोगों ने एसडीएम राजगढ़ को सौंपा ज्ञापन
समाचार दृष्टि ब्यूरो/राजगढ़
राजगढ़ नौहराधार सड़क पर चुरवाधार में चल रहे शराब के ठेके को बंद कराने के लिए स्थानीय लोग लामबंद हो गए हैं । इसी कड़ी में आज चुरवाधार क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल पंचायत प्रधान शीतल शर्मा की अध्यक्षता में एस डी एम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर से मिला और चुरवाधार में शराब के ठेके को बंद कराने बारे एक ज्ञापन भी सौंपा।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
पंचायत प्रधान शीतल प्रकाश शर्मा ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चुरूवा धार में जो शराब का ठेका है, वह विद्यालय से कुछ दूरी पर स्थित है और इसके पास एक बस स्टॉप भी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह ठेका महिलाओं के लिए परेशानियों का कारण बन रहा है।
महिलाओं ने बताया कि जब वे जंगल में घास पती या लकड़ी लेने जाती हैं, तो अक्सर वहां जंगल में शराब पी रहे लोग मिलते हैं, जो अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। इस स्थिति के कारण महिलाओं के लिए जंगल में घास या लकड़ी इकट्ठा करना बेहद मुश्किल हो गया है और जगह-जगह पर बोतलों के ढेर लगे हुए हैं। महिलाओं ने एसडीएम राजगढ़ से अपील की है कि इस शराब के ठेके को बंद किया जाए।
चुरुवाधार में शराब ठेके को बंद कराने के लिए स्थानीय पंचायत पंचायत प्रधान के साथ काफी ग्रामीण महिलाएं व पुरुष आये थे। उनके द्वारा हमें इस बारे ज्ञापन भी दिया गया है। इस बारे में आबकारी विभाग को लिखा है जो भी वहां से रिपोर्ट आती है उसके हिसाब से अगली कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
“राजकुमार ठाकुर एसडीएम राजगढ़”
ये भी पढ़ें-
Article : पूर्वज ही थे अब तक के सबसे कुशल आपदा प्रबंधक
Sirmour : पोषण ट्रैकर वेब ऐप से होगी पोषाहार की निगरानी-सुमित खिम्टा