खेल मैदान सहित इंग्लिश के सहायक प्रो. का खाली पद भरने व फिजिकल एजुकेशन का विषय शुरू करने की उठाई मांग
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
मॉडल डिग्री कॉलेज की समस्याओं को लेकर विधायक रीना कश्यप से एबीवीपी का प्रतिनिधी मण्डल इकाई मंत्री आर्यन जिंदल के नेतृत्व में मिला। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक रीना कश्यप को डिग्री कालेज सराहां में फिजिकल आचार्य न होने व ग्राउंड न होने के कारण विद्यार्थी और क्षेत्रों में पलायन कर रहे है।
विधायक रीना कश्यप ने कहा कि जल्द इसका समाधान किया जाएगा।