



श्री ओम स्वामी ने राज्यपाल को शॉल व टोपी की भेंट
समाचार दृष्टि ब्यूरो/राजगढ़
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के अंतर्गत गांव शलामू स्थित श्री बद्रीका आश्रम का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रीहरि मंदिर में पूजा अर्चना भी की।
•हमारे फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
उन्होंने बद्रिका आश्रम के संस्थापक श्री ओम स्वामी से भेंट की तथा बद्रिका आश्रम द्वारा चलाई जा रही आध्यात्मिक, योग तथा साधना संबंधी जानकारी हासिल की। श्री ओम स्वामी ने राज्यपाल को शॉल व टोपी भेंट की।
इस दौरान लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला बेटी नीति व दामाद अमित त्रिपाठी, नाती कुमारी अंबिका तथा अनिका, बद्रिका भी राज्यपाल के साथ थे।
आश्रम संचालक साध्वी श्रद्धा ओम, ट्रस्टी राजीव मित्तल, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, कार्यकारी उपायुक्त सिरमौर एलआर वर्मा, पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस असवर पर उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-
Himachal News: डॉ. कुलदीप सिंह विश्व इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए अपील जूरी के सदस्य के रूप में नियुक्त
Big Breaking:- बिलासपुर में कांग्रेस नेता पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात लोगों ने चलाई गोलियां