



Himachal:- पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ के पीठ और पेट पर लगी गोलियां
समाचार दृष्टि ब्यूरो/बिलासपुर
होली के दिन हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी। वारदात उस समय हुई जब वह बिलासपुर में अपने आवास पर मौजूद थे।
•फेसबुक पेज से जुड़िए :
https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive
बताया जा रहा है कि हमले में करीब 12 राउंड गोलियां चली हैं। पूर्व विधायक और कांग्रेसी नेता बंबर ठाकुर तथा उनके पीएसओ के पीठ और पेट पर गोलियां लगी हैं। इस दौरान कुछ अज्ञात लोग वहां पर आए और बंदूक से उन पर गोली चला दी। बंबर ठाकुर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
आपको बता दें गोलियां चलने के बाद बंबर को पहले किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया था, पीएसओ को सीधे अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अब बंबर को भी अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि करीब 12 राउंड गोलियां चली हैं। बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ के पीठ और पेट पर गोलियां लगी हैं।
दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से बंबर ठाकुर को आईजीएमसी शिमला और पीएसओ को एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। इस बड़ी वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
वारदात के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सुराग भी बरामद किए हैं, जिनके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक जिला अस्पताल मौके पर पहुंचे।
पीएसओ को गंभीर हालत में एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। पीएसओ की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें –
Himachal Pradesh:मुख्यमंत्री ने की सुजानपुर सैनिक स्कूल में नए हॉस्टल के लिए 3 करोड़ रुपये देने की घोषणा
Sirmour News: आंगनवाड़ी केन्द्रों में पहुंचने वाले राशन का नियमित सैंपल लिया जाये -एल.आर.वर्मा