Advertisements

Sirmour news: आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज यूनियन पच्छाद ने मजदूर विरोधी बजट 2025-26 की प्रतियाँ जला कर की सम्मेलन की शुरुवात

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

Sirmour news: Sirmourआंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज यूनियन पच्छाद ने मजदूर विरोधी बजट 2025-26 की प्रतियाँ जला कर की सम्मेलन की शुरुवात
Sirmour news: Sirmourआंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज यूनियन पच्छाद ने मजदूर विरोधी बजट 2025-26 की प्रतियाँ जला कर की सम्मेलन की शुरुवात
Picture of Samachar Drishti Media Group

Samachar Drishti Media Group

वंदना अध्यक्ष और श्यामा महासचिव और किरण भंडारी बनी प्रोजेक्ट पच्छाद की कोषाध्यक्ष

समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां

आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज यूनियन का प्रोजेक्ट पच्छाद का सम्मेलन आज सम्म्पन हुआ। सम्मेलन मे आनगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्परज यूनियन की जिला महासचिव वीना शर्मा और सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार उपस्थित रहे।

सम्मेलन का उदघाटन आंगनवाड़ी यूनियन की जिला महासचिव वीना शर्मा और सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने उदघाटन किया। अपने भाषण मे वीना शर्मा और आशीष कुमार ने कहा की आज केंद्र की सरकार लगातार आँगनवाड़ी कर्मचारियों पर निरंतर हमले कर रही है।

आंगनवाड़ी यूनियन पूरे देश और प्रदेश मे निरंतर आँगनवाड़ी केन्द्रो और आई सी डी एस को बचाने के लिए लगातार संघर्ष और आंदोलन विकसित कर रही है। वीना शर्मा ने बताया की यूनियन न्यायलयों से ले कर और सड़कों पर निरन्तर आंगनवाड़ी वर्कर्ज एवं हेल्पर्ज के अधिकारों को बचाने के लिए लगातर संघर्ष कर रही है।

सम्मेलन केंद्रीय बजट 2025 -26 पर भी चर्चा की गई । वीना शर्मा ने बताया की बजट में आंगनवाड़ी के लिए एक भी रुपए की वृद्धि न करना मोदी सरकार का महिला और मजदूर विरोधी नजरिया दिखाता है । सम्मेलन में इसके इलावा चर्चा हुई की सरकार माननीय न्यायालय के आदेशानुसार मिलने वाले ग्रेचुइटी के लाभ तक नही दे रही है ।

आशीष कुमार ने कहा कि सरकारें चाहे कोई भी रही हो इससे पहले भी कई बार प्रदेश मे आंगनवाड़ी ने जो हासिल किया है वो सिर्फ संघर्षो से हासिल किया है , यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा की सरकारें आती है और जाती है। परन्तु आंगनवाड़ी को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन और आंदोलनों का सहारा ही लेना पड़ता है।

सम्मेलन मे आंगनवाड़ी के मुद्दों पर चर्चा करने के बाद 7 सर्कलों से आई कार्यकर्ताओं ने 33 सदस्यों की कमेटी का चयन किया गया। जिसमें वंदना अध्यक्ष, शयमा महासचिव, किरण कोषाध्यक्ष, गीता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुराधा, किरण, धन्वंती,शबनम को उपाध्यक्ष, और ममता, पूर्णिमा, बिमला, , रीता को सह सचिव चुना गया। इसके इलावा रीना, चमेली,, कुसुम, सुमत्या,, वीणा, रीता, किरण, ,नीलम, सरला, सुमन , सुलोचना गायत्री आदि कमेटी सदस्य चुने गये सम्मेलन मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की फरवरी माह में प्रोजेक्ट से दिल्ली अधिवेशन में और मार्च मे प्रस्तावित हड़ताल में प्रोजेक्ट से आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर्स बड़ चढ़ कर भाग लेंगे।

सीटू जिला महासचिव आशीष कुमार ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय बजट की घोर निंदा की और कहा की ये बजट अमीरों के दवारा अमीरों के लिए बनाया गया है । इससे दो भारत का निर्माण होगा जिसमे गरीब और गरीब और अमीर और अधिक अमीर हो जायेगा। बजट आम जनता विरोधी मजदूर और किसान. विरोधी बजट है इस बजट में न मजदूरों को न्यूनतम वेतन 26000 करने का जिक्र किया है।

आंगनवाड़ी में मिड डे मील,आशा वर्कर, निर्माण मजदूरों और मनरेगा मजदूरों की बिल्कुल अनदेखी की गई है। सीटू जिला सिरमौर कमेटी बजट की घोर निंदा करती है।

ये भी पढ़े-
Sirmour news-मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ-विनय
Himachal: मुख्यमंत्री ने श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के लिए 127 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाएं की समर्पित
Himachal News: मुख्यमंत्री का धन्यवाद, जहां प्रचार किया वहां हुई जमानत जब्त : जयराम

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]
Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!