वितीय वर्ष 2024-2025 के खर्चों का वार्षिक बजट 2,82,620/- रूपये पारित
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
रोगी कल्याण समिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चलोग की वार्षिक बैठक एसडीएम पच्छाद डॉ० प्रियंका चंद्रा की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई। सर्वप्रथम बैठक में पूर्व सभा में पारित प्रस्तावों के निष्पादन की समीक्षा की गयी।
बैठक में डॉ० प्रियंका चंद्रा ने सुझाव दिए की किस प्रकार आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाई जाये। बैठक में वितीय वर्ष 2024-2025 के खर्चों का बजट 2,82,620/- रूपये पारित किया गया। जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चलोग के भवन की मरम्मत एवं रखरखाव, स्वास्थ्य केंद्र के भवन में CCTV कैमरे लगाने हेतु, स्वास्थ्य केंद्र के भवन में इंटरनेट कनेक्शन लगाने तथा स्वास्थ्य केंद्र के लिए स्टेशनरी से सम्बंधित वस्तुएं खरीदने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी को शुद्ध करने वाला यंत्र, हीटर् एवं पंखो को मुरम्मत करवाने स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के लिए आवश्यकता अनुसार आपातकालीन जीवन रक्षक दवाइयों को ख़रीदने तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चलोग के लिए दिशा निर्देशन साईन बोर्ड लगाने के साथ साथ
एम्बुलेंस के लिए सड़क मुरम्मत और स्वास्थ्य केम्प एवं विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लिए बजट पारित किया गया
इस बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी पच्छाद डॉ० पुनीत शर्मा, चिकित्सा अधिकारी व प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चलोग डॉ०आज़ाद मीना, जिला परिषद् सदस्य नीलम शर्मा, कार्यकारी बी०डी०ओ० विकास बंसल, सी०डी०पी०ओ० दीपक चौहान, कार्यकारी अधीक्षक बी०ऍम०ओ० कार्यालय भीम सिंह, बहुदेशीय कार्यकर्ता नरवीर शर्मा, खंड लेखाकार अरुण सेवल सहित सभी विभागों अधिकारीयों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।