समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
विद्युत् उपमंडल सराहाँ के अंतर्गत आने वाले सभी घरेलु और होटलों वाले उपभोक्ता विद्युत् विभाग की और से विद्युत् मीटर खाता संख्या (Consumer ID) को उनके आधार कार्ड से जोडने की प्रक्रिया (KYC) शुरू की गई है जिसकी अंतिम तिथि 20-12-2024 तक है।
जानकारी देते हुए एसडिओ प्रतीक ठाकुर ने बताया कि 20 दिसम्बर, 2024 तक सभी उपभोक्ता KYC करवा दे अन्यथा जनवरी माह मे बिजली के बिलों मे मिलने वाली सब्सिडी से वंचित रह जायेगें। KYC करवाने के लिए उपभोक्ताओं को जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड,राशन कार्ड और बिजली का कोई भी नया और पुराना बिल साथ में होना चाहिए और KYC के दौरान अपना मोबाइल साथ में रखना होगा जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हो। यदि किसी कारण वश आपकी KYC आपके घर पर न हो पाए तो उपभोक्ता ऑफिस आ कर अपनी KYC करवाएं। इसके अतिरिक्त जिन उपभोक्ताओ ने बिजली बिल जमा नहीं करवाया वो जल्द से जल्द बिल जमा करवा दे अन्यथा उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि अगर कोई उपभोगता अपना आधार कार्ड या राशन कार्ड को विद्युत् बिल से लिंक (KYC)नहीं करवाता है तो भविष्य में बिल में आने वाली सभी सुविधाओं से वह वंचित रह सकता है। यदि किसी ऐसे उपभोक्ता जिनकी मृत्यु हो गयी हो तो उनके परिवार के किसी भी सदस्य के उपरोक्त दस्तावेजों से उस मीटर की केवाईसी प्रक्रिया हो जाएगी।