एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी विभागों के साथ शीतकालीन तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित करने के लिए भी निर्देश दिए
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहाँ
एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने आज एसडीएम कार्यालय में उपमंडल के सभी विभागीय अधिकारीयों के साथ बैठक आयोजित कर सर्दियों की तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सर्दी के मौसम में आम जनमानस को क्या क्या एहतियात बरतनी चाहिये और किसी भी तरह की आपदा होने पर विभिन्न विभागों को क्या क्या तैयारियां करनी चाहिये इन सभी मुद्दों को लेकर एसडीएम ने चर्चा की। इस दौरान बिजली के शार्ट सर्किट,कोयले के इस्तेमाल से होने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड के प्रभाव से बचाव, अधिक बर्फबारी होने पर पानी की पाइप जम जाना, बेघर लोगो को सर्दी से बचाने के लिये पंचायत स्तर पर की जाने वाली करवाई तथा मौसम विभाग द्वारा पहले से मौसम सम्बन्धी जानकारी व चेतावनी को समय से आम जनता तक पहुँचाने के निर्देश दिए।
उन्होंने ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को उन क्षेत्रों में पर्याप्त राशन और ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा जहां बर्फबारी और सड़क अवरोध के कारण सर्दी के मौसम में सम्पर्क कट जाता है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को रणनीतिक रुप से अपने संसाधनों की तैनाती करने के लिए कहा ताकि आवष्यकता पडने पर समयबद्ध तरीके से सड़क बहाली का काम किया जा सके।
उन्होंने विद्युत व जल शक्ति विभाग तथा दूर संचार के अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में दूरसंचार, बिजली व पानी जैसी आवष्यक बुनियादी व्यवस्था सुचारू रखने को कहा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि दूर दराज के क्षेत्रों मे आवश्यक दवाइयों व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करें।
एसडीएम ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी विभागों के साथ शीतकालीन तैयारियों को लेकर बैठक ओयोजित करने के लिए भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर तहसीलदार पच्छाद प्रवीण कुमार, कार्यवाहक बीडीओ डी एस पुंडीर, सीडीपीओ दीपक चौहान, एसएम्एस कृषि विभाग एच एल आज़ाद, डॉ रजत चन्द्र, एसडीओ विद्युत् विभाग प्रतीक ठाकुर, एएएसआई नरेश शर्मा, एचडीओ उद्यान विभाग राजेश शर्मा समेत सभी विभागीय अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्तिथ रहे।