हिमालयन स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब द्वारा किया जा रहा है कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहाँ
हिमालयन स्पोर्ट्स एड कल्चरल क्लब द्वारा आज सराहाँ में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर एसडीएम ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील की साथ ही खेलों को बढ़ावा देने को लेकर युवाओं को प्रेरित किया।
हिमालयन स्पोर्ट्स एंड कल्चर क्लब के अध्यक्ष व संस्थापक अभिषेक कोंडल ने बताया कि दो दिवसीय इस कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31000/- नकद राशी व चमचमाती ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जाएगा व उप विजेता टीम को 21000/- की पुरस्कार राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यहाँ दो दिवसीय प्रतियोगिता कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश भर से कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है। हमारे क्लब का यही उद्देश्य है कि प्रत्येक युवा खेल से जुड़े और नशे से दूर रहे।
इस अवसर पर तहसीलदार पच्छाद तथा हिमालयन स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब के पदाधिकारियों सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।